scorecardresearch
 

Mohammad Yousaf : 'मेरी गुड़िया...', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद युसूफ की बेटी की हुई शादी, शेयर की फोटो

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद युसूफ ने अपनी बेटी की शादी पर इमोशनल मैसेज शेयर किया है. उनके द्वारा शेयर की गई फोटो काफी वायरल हो रही है.

Advertisement
X
Mohammad Yousaf
Mohammad Yousaf
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजी कोच हैं मोहम्मद युसूफ
  • बेटी की शादी पर शेयर किया इमोशनल मैसेज

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yousaf) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज़ का हिस्सा नहीं हैं. अपनी बेटी की शादी के लिए मोहम्मद युसूफ ने कुछ वक्त के लिए ब्रेक लिया था. मोहम्मद युसूफ ने अब अपनी बेटी के लिए शादी के बाद एक मैसेज ट्वीट किया है. 

Advertisement

मोहम्मद युसूफ ने अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह उसे आशीर्वाद दे रहे हैं. मोहम्मद युसूफ ने लिखा कि मेरी गुड़िया, आपके घर को छोड़ने का वक्त आखिर आ ही गया है. 

मोहम्मद युसूफ ने लिखा कि ऐसा लगता है कि ये कल ही बात ही है, जब तक छोटी सी गुड़िया थीं. मोहम्मद युसूफ ने इसी के साथ अपनी बेटी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. 

आपको बता दें कि इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान (Aus Vs Pak) में आई हुई है, जहां टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है. मोहम्मद युसूफ ने सीरीज़ में कुछ वक्त के लिए ब्रेक लिया था, लेकिन वह 21 मार्च से लाहौर में शुरू हो रहे टेस्ट मैच में मौजूद रहेंगे. 

Advertisement

मोहम्मद युसूफ की गिनती पाकिस्तान के बेहतरीन क्रिकेटर्स में होती है. अपने करियर में उन्होंने कुल 90 टेस्ट मैच खेले, जिसमें करीब 52 की औसत से 7530 रन बनाए. जबकि 288 वनडे मुकाबले में 9720 रन ही बनाए. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement