Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.
बीसीसीआई के बयान से साफ हो गया है कि हाल ही में कप्तान रोहित ने शमी की चोट को लेकर जो कुछ कहा था, आखिरकार वो सच हो गया है. माना जा रहा था कि शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी 2 टेस्ट खेल सकेंगे. मगर अब यह नहीं हो पाएगा.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ही कप्तान रोहित ने कह दिया था कि शमी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उनका सेलेक्शन मुश्किल है. रोहित ने कहा था कि हम अनफिट शमी को नहीं ले जाना चाहते. बता दें कि शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. उनके टखने की सर्जरी हुई है.
शमी के घुटने में हल्की सूजन देखी गई
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कहा है कि शमी पूरी तरह ठीक हो गए हैं. उनका सर्जरी के बाद रिहैब भी पूरा हो गया है. इसके बावजूद मेडिकल टीम शमी की चोट पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. शमी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए मध्यप्रदेश के खिलाफ एक मैच में 43 ओवर गेंदबाजी की थी.
शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के भी सभी 9 मैच खेले. इसके अलावा उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी को लेकर एक्स्ट्रा बॉलिंग सेशन भी किया. हालांकि इन्हीं सब बॉलिंग वर्कलोड के चलते शमी के जोड़ों पर पड़ने वाले दबाव और वजन के चलते उनके लेफ्ट घुटने में हल्की सूजन देखी गई.
मेडिकल टीम ने बताया कि शमी ने काफी लंबे समय बाद गेंदबाजी की है. ऐसे में सूजन आना स्वभाविक है. मेडिकल टीम ने जांच में पाया है कि शमी को पहले जैसी गेंदबाजी करने की लय और क्षमता हासिल करने में समय लगेगा. यही कारण है कि शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट के लिए फिट नहीं हैं.