Mohammed Shami on PM Narendra Modi: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इसी साल भारत की मेजबानी में हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. शमी शुरुआती 4 मैचों में नहीं खेल पाए थे. इसके बाद उन्हें मौका मिला तो उन्होंने कहर बरपा दिया. शमी ने टूर्नामेंट में 7 मैच खेले थे, जिसमें 5.26 की औसत से सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे.
भारतीय टीम लीग स्टेज के सभी 10 मुकाबले जीतकर विजयरथ के साथ फाइनल में पहुंची थी, लेकिन एक खराब दिन ने पूरा मामला चौपट कर दिया. खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. इस हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया से ड्रेसिंग रूम में मुलाकात की.
पीएम ने थपथपाई थी शमी की पीठ
इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से बात की और उनका हौसला बढ़ाया. टीम इंडिया के खिलाड़ी हार के बाद ड्रेसिंग रूम में बेहद निराश दिख रहे थे. इस दौरान पीएम ने शमी से कहा था- इस बार बहुत अच्छा किया है. यह कहते ही उन्होंने शमी को गले लगा लिया और पीठ भी थपथपाई थी.
पीएम से मुलाकात पर शमी ने क्या कहा?
अब पीएम से इसी मुलाकात पर शमी ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, मोहम्मद शमी बुधवार (13 दिसंबर) को आजतक एजेंडा प्रोग्राम में भी शामिल हुए. इस दौरान शमी ने पीएम से उस मुलाकात पर बात करते हुए कहा, 'मैं उनको एक जोर की आवाज में थैंक्स भी नहीं बोल पाया. पता था कि हम टूटे हुए हैं. दो महीने की मेहनत, हमने शानदार खेला, लेकिन एक दिन के खराब खेल ने सब बिगाड़ दिया.'
शमी ने आगे कहा, 'पीएम आए हैं तो सम्मान देना ही होगा. यह एक सरप्राइज था, किसी ने बताया भी नहीं था कि पीएम आएंगे. जिसके सामने जो प्लेट रखी और जो जैसा था वैसा ही रह गया. सभी चौंक गए थे. उसके बाद हमने एकदूसरे से बात की और समझे कि इससे आगे निकलना होगा. पीएम आए और जो बात की उसकी जरूरत थी. बहुत जरूरी था वो.'
जब शमी ने शेयर की थी पीएम मोदी संग फोटो
इससे पहले शमी ने पीएम मोदी के साथ इस मुलाकात और बातचीत को लेकर अपने फोटोज भी शेयर किए थे, जिसमें वो पीएम के गले लगकर काफी इमोशनल हो गए.
शमी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था, 'दुर्भाग्य से कल (19 नवंबर) हमारा दिन नहीं था. पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मुझे समर्थन करने के लिए सभी भारतीय फैन्स को धन्यवाद देना चाहता हूं. पीएम का आभारी हूं जिन्होंने विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आकर हमारा उत्साह बढ़ाया. हम वापसी करेंगे.'