टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ खराब प्रदर्शन को लेकर टीम इंडिया के बॉलर मोहम्मद शमी पर काफी निशाना साधा गया था. मोहम्मद शमी को ऑनलाइन काफी ट्रोल किया गया, जिसके बाद तब के कप्तान विराट कोहली ने खुलकर उनका समर्थन किया था. अब ट्रोलिंग के मामले में मोहम्मद शमी ने बयान दिया है.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में मोहम्मद शमी ने कहा कि इस तरह की सोच की कोई दवा नहीं है. जो भी लोग धर्म को लेकर ट्रोल करते हैं, वो असली फैन नहीं हैं बल्कि वो असली हिन्दुस्तानी भी नहीं हैं.
मोहम्मद शमी ने कहा कि अगर आप एक खिलाड़ी को हीरो समझते हैं, फिर इस तरह का बर्ताव करते हैं तो आप भारतीय टीम के सपोर्टर नहीं हैं. मैं इस तरह के लोगों द्वारा किए गए कमेंट से बिल्कुल भी सीरियस नहीं लेता हूं.
टीम इंडिया के पेस बॉलर ने कहा कि मैं सिर्फ यही सोचता हूं कि अगर मैं किसी को अपना हीरो मानता हूं तो उसके बारे में इस तरह की बुरी बातें नहीं कहूंगा. अगर कोई मेरे बारे में बुरा कहता है, तो वो मेरा फैन नहीं हो सकता है.
शमी को नहीं मिला था कोई विकेट
आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप 2021 में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी. भारत ने उस मैच में 151 का स्कोर बनाया था, जबकि पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए ही 152 रन बनाए थे. मोहम्मद शमी ने उस मैच में 3.5 ओवर में 43 रन दिए थे, इस दौरान इकॉनोमी रेट 11 से भी ऊपर का रहा.
कोहली ने किया था खुला समर्थन
जब मोहम्मद शमी को निशाने पर लिया गया था, उस वक्त विराट कोहली ने खुले तौर पर अपनी टीम के खिलाड़ी का सपोर्ट किया था. विराट कोहली ने कहा था कि किसी को भी धर्म के आधार पर निशाना बनाना बहुत ही निंदनीय है. विराट ने कहा था कि ऐसे लोग रीढ़हीन होते हैं, जिनमें सामने कहने की कुछ हिम्मत नहीं है.