scorecardresearch
 

शमी के पास खास प्लान, ऐसे कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी

शमी ने कहा, ‘जहां तक तेज गेंदबाजों का सवाल है, तो हमने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया था. हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की तैयारी कर रहे हैं और कई तरह के वीडियो देख रहे हैं.’

Advertisement
X
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

Advertisement

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि वह अपने प्रतिद्वंद्वियों के वीडियो देखकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारी कर रहे हैं.

भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन बल्लेबाज नहीं चले थे और टीम को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था.

शमी ने कहा, ‘जहां तक तेज गेंदबाजों का सवाल है, तो हमने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया था. हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की तैयारी कर रहे हैं और कई तरह के वीडियो देख रहे हैं.’

'विराट कोहली ने इमोशनल होकर खो दिया आपा'

उन्होंने कहा, ‘हमारी रणनीति जितना संभव हो इस सीरीज पर ध्यान देने का है, क्योंकि हमारा प्रतिद्वंद्वी काफी मजबूत है. हम अपनी लाइन एवं लेंथ सही करने के लिए काम करेंगे.’

शमी ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी के बारे में कहा, ‘अगर वे नहीं खेलते है. तो निश्चित तौर पर उनकी टीम कमजोर होगी लेकिन आखिर में आपको अपनी रणनीति के हिसाब से चलना होता है और अपने मजबूत पक्षों पर काम करना होता है.’

Advertisement
Advertisement