scorecardresearch
 

'2015 और 2019 की हार ने किया न‍िराश', मोहम्मद शमी बोले- पता नहीं था ऐसा मौका कब म‍िलेगा... ODI ह‍िस्ट्री में बनाया बनाया ये रिकॉर्ड

Mohammed shami 7 Wickets: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी की गेंदबाजी का आंकड़ा 9.5-57-7 रहा. यह भारत की वनडे हिस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. मैच के बाद मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी पर बात की.

Advertisement
X
मोहम्मद स‍िराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह (Getty)
मोहम्मद स‍िराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह (Getty)

Mohammed shami reaction on 7 wickets, World Cup 2023: मुंबई के ऐत‍िहास‍िक वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को मसलकर रख दिया. 'प्लेयर ऑफ द मैच' मोहम्मद शमी का बॉल‍िंग फ‍िगर 9.5-57-7 रहा. खास बात यह रही कि यह भारत की वनडे हिस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. किसी भी वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ बॉल‍िंग करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बुधवार को कहा कि वह अपने लिए मौके का इंतजार कर रहे थे, उन्हें खुशी है कि उन्होंने इसे अच्छी तरह से भुनाया. 

Advertisement

शमी ने 15 नवंबर को भारत की वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पर 70 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई. यूपी के अमरोहा से ताल्लुक रखने वाले शमी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 57 रन देकर सात विकेट लेकर भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम किया. यह पहला अवसर है जबकि भारत के किसी गेंदबाज ने वनडे मैच में सात विकेट हासिल किए हों. इससे पहले भारत की ओर से वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4 रन देकर 6 विकेट था, जो स्टुअर्ट बिन्नी के नाम था. 

शमी को भारत के शुरुआती मैचों में मौका नहीं मिला था लेकिन इसके बाद जब उन्हें 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ अंतिम एकादश में शामिल किया गया. इसके बाद उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की. वह अभी तक इस टूर्नामेंट में 23 विकेट ले चुके हैं. 

Advertisement

शमी ने मैच के बाद कहा,‘‘मैं अपने लिए मौके का इंतजार कर रहा था. मैंने बहुत अधिक सीमित ओवरों की क्रिकेट नहीं खेली थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ ही धर्मशाला में वापसी की. हम वेरिएशन को लेकर बहुत बात करते हैं लेकिन मेरा मानना है कि गेंद को आगे पिच कराकर नई गेंद से विकेट लेना महत्वपूर्ण होता है.’’

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज 

भारत के आखिरकार सेमीफाइनल की बाधा पार करने के बारे में शमी ने कहा, ‘‘यह शानदार फील‍िंग है. पिछले दो वर्ल्ड कप (2015 और 2019) में हम सेमीफाइनल में हार गए थे. कोई नहीं जानता कि आपको ऐसा मौका फिर कब मिलेगा इसलिए हम इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे. हम इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहते थे.’’

शमी ने तोड़ा जहीर का वर्ल्ड कप र‍िकॉर्ड 

मोहम्मद शमी ने 15 नवंबर को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के सेमीफाइनल मैच के दौरान वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में किसी भारतीय द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट के जहीर खान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कीवी टीम के खिलाफ 57 रन देकर सात विकेट लेने वाले शमी ने इस वर्ल्ड कप के छह मैचों में 23 विकेट लिए. वहीं उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में जहीर के 21 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी का बॉल‍िंग फ‍िगर 9.5-57-7 रहा. यह भारत की वनडे हिस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 

Advertisement

वनडे में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 

7/57 - मोहम्मद शमी बनाम न्यूजीलैंड, मुंबई, 2023 वर्ल्ड कप 
6/4 - स्टुअर्ट बिन्नी बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2014
6/12 - अनिल कुंबले बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता, 1993
6/19 - जसप्रीत बुमराह बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 2022
6/21 - मोहम्मद सिराज बनाम श्रीलंका, कोलंबो आरपीएस, 2023
भारत के लिए पिछला वर्ल्ड कप रिकॉर्ड आशीष नेहरा के नाम था, नेहरा ने इंग्लैंड के ख‍िलाफ डरबन में 2003 में 6/23 का गेंदबाजी में प्रदर्शन किया था. 

एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ दो (या अधिक) वर्ल्ड कप में पांच विकेट

2 - मिचेल स्टार्क बनाम न्यूजीलैंड
2 - मोहम्मद शमी बनाम न्यूजीलैंड

एक वर्ल्ड कप सीजन में सर्वाधिक विकेट

27 - मिचेल स्टार्क (2019)
26 - ग्लेन मैकग्राथ (2007)
23 - चामिंडा वास (2003)
23 - मुथैया मुरलीधरन (2007)
23 - शॉन टैट (2007)
23 - मोहम्मद शमी (2023)
भारत के लिए पिछला रिकॉर्ड: 21 - जहीर खान (2011)

वर्ल्ड कप मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 

7/15 - ग्लेन मैकग्राथ (ऑस्ट्रेलिया) बनाम एनएएम, पोटचेफस्ट्रूम, 2003
7/20 - एंडी बिचेल (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, गक़ेबरहा, 2003
7/33 - टिम साउदी (न्यूजीलैंड) बनाम इंग्लैंड, वेलिंगटन, 2015
7/51 - विंस्टन डेविस (वेस्टइंडीज) बनाम ऑस्ट्रेलिया, लीड्स, 1983
7/57 - मोहम्मद शमी (भारत) बनाम NZ, मुंबई वानखेड़े, 2023
वर्ल्ड कप नॉकआउट का पिछला रिकॉर्ड: गैरी गिल्मर (AUS) द्वारा 6/14 बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 1975

Advertisement

वर्ल्ड कप में सर्वाधिक पांच विकेट

4 - मोहम्मद शमी
3-मिशेल स्टार्क
शमी एक वर्ल्ड कप सीजन में तीन बार पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं. 


खराब फील्ड‍िंग की, पर धैर्य नहीं खोया: रोहित

मुंबई. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड पर 70 रन की जीत के बाद बुधवार को यहां कहा कि उनकी टीम ने मैच में खराब फील्ड‍िंग के बावजूद धैर्य नहीं खोया. रोहित ने इस दौरान डेरेल म‍िचेल और केन व‍िल‍ियमसन की जमकर तारीफ की. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement