scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: आजतक पर बोलीं हसीन जहां- कभी तलाक नहीं दूंगी, शमी को सुधारूंगी

आपको बता दें कि शमी पिछले दिनों सड़क हादसे में घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी सिलसिले में हसीन आजतक पर पूरा वाकया बयां किया. हसीन के अनुसार शमी के चोटिल होने की खबर से वह परेशान ही गई थी. हसीन जहां ने कहा कि उन्हें शमी की चिंता हो रही थी और वह उसे देखने अस्पताल जाना चाहती थी.

Advertisement
X
हसीन जहां और मोहम्मद शमी
हसीन जहां और मोहम्मद शमी

Advertisement

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद बढ़ गया है. हसीन जहां ने इस सिलसिले में आजतक से बात की. आजतक से बात करते हुए मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन ने बताया कि वह मंगलवार को उनसे मिलने देहरादून पहुंचीं थीं. शमी ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया.

आपको बता दें कि शमी पिछले दिनों सड़क हादसे में घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी सिलसिले में हसीन आजतक पर पूरा वाकया बयां किया. हसीन के अनुसार शमी के चोटिल होने की खबर से वह परेशान हो गई थीं. हसीन जहां ने कहा कि उन्हें शमी की चिंता हो रही थी और वह उसे देखने अस्पताल जाना चाहती थीं.

हसीन ने बताया था कि मुलाकात से पहले कई बार उन्होंने शमी को फोन किया लेकिन फोन पिक नहीं हुआ. हालांकि बाद में शमी ने उनसे कहा कि वह दिल्ली पहुंचने पर फोन करें. इसके बाद वह दिल्ली पहंचीं और फिर होटल रेडिसन.

Advertisement

हसीन जहां ने बताया कि देहरादून पहुंचने के बाद शमी ने उनसे मुलाकात करने से इनकार कर दिया, यहां तक कि शमी ने उन्हें कोर्ट में देख लेने की धमकी भी दी. हसीन ने कहा, 'शमी बेटी के संग खेले, लेकिन उन्होंने मुझे देखने और पहचानने से इनकार कर दिया. साथ ही घंटों तक बैठाए रखा.

आजतक से बात करते हुए जहां ने आरोप लगाया कि शमी और उसके मददगार फेम और पैसे के बल पर उन्हें हराना चाहते हैं. हालांकि वह हिम्मत नहीं हारेंगी. उन्होंने पश्चिम बंगाल के लालबाजार में श‍िकायत दर्ज करवाई है और इस मामले सारे बयान दर्ज किए हैं.

वहीं, हसीन जहां ने यह भी कहा कि वे शमी को कभी तलाक नहीं देंगी और शमी को गलत रास्ते से सही रास्ते में लाने की कोश‍िश करेंगी.

मतभेद सुलझाने पर दोबारा कोशिश के सवाल पर जहां ने कहा कि जब कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकलने वाला, ऐसे में कैसे कोशिश की जाए. 3 साल से वह कोशिश ही कर रही थीं, शमी ने उन्हें यह सब करने पर मजबूर किया.

यहां देखें हसीन जहां का इंटरव्यू ...

हसीन ने कहा कि जो आदमी इतने दिन से गंदगी कर रहा है और उनसे अलग होना चाहता है, वह आदमी पैचअप क्यों करेगा. पहली शादी की बात छुपाने के आरोप में हसीन ने कहा कि पोड्डार रोड वाले घर पर शमी उनकी बच्च‍ियों के साथ खेलता था. साथ पूर्व पति पर घरेलू हिंसा के केस की सुनवाई के दौरान उसे कार से लेकर जाता था. ऐसे में उसे पहली शादी की जानकारी थी.

Advertisement

आपको बता दें कि दोनों के बीच आपसी अनबन के बाद कानूनी लड़ाई की नौबत आ गई है. हसीन ने इस मामले में कोर्ट से लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से ममद की गुहार लगाई है.

आपको बता दें कि शमी की कार 24 मार्च को एक ट्रक से टकरा गई थी और उनके सिर में टांके आए हैं. शमी के चोटिल होने के बाद हसीन ने कहा था, ‘मेरी लड़ाई शमी से नहीं बल्कि उन्होंने मेरे साथ जो किया उसके खिलाफ है, लेकिन मैं शारीरिक रूप से उन्हें घायल होते हुए नहीं देखना चाहती. वह भले ही पत्नी के रूप में मुझे नहीं चाहते हों. लेकिन मैं अब भी उन्हें प्यार करती हूं, क्योंकि वह मेरे पति हैं.’

आजतक से बात करते हुए जहां ने आरोप लगाया कि शमी और उसके मददगार फेम और पैसे के बल पर उसे हराना चाहते हैं. हालांकि वह हिम्मत नहीं हारेगी. उन्होंने लालबाजार में श‍िकायत दर्ज की है और इस मामले सारे बयान दर्ज किए हैं.

Advertisement
Advertisement