टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा था. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी के चलते इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रहे हैं. बुमराह के रिप्लेसमेंट को लेकर कयासों का दौर जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद शमी टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के लिए तैयार हैं और वह अगले 3-4 दिनों में ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं. जब टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान हुआ था तो शमी को बतौर स्टैंडबाय चुना गया था.
मामलों की जानकारी रखने वाले सूत्र ने पीटीआई से कहा, 'मोहम्मद शमी अगर फिट होते हैं तो वह पहली प्राथमिकता होंगे. वह अगले हफ्ते टीम से जुड़ेंगे.' शमी ने कुछ समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है और उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी पड़ सकती है. लेकिन अनुभव को देखते हुए वह आईसीसी इवेंट का हिस्सा बनने के प्रबल दावेदार हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे.
कोविड-19 का शिकार हुए थे शमी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद शमी के अलावा स्टैंडबाय खिलाड़ियों के भी ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीद है. मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था. हालांकि कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के चलते ंउनकी वापसी पर ब्रेक लग गया था. मोहम्मद शमी अब कोविड-19 से पूरी तरह उबर चुके हैं.
भारत का पहला मुकाबला PAK से
उधर टीम इंडिया अगले हफ्ते वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 और 12 अक्टूबर को दो मैच खेलेगी. इसके बाद मेन इन ब्लू को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी दो अभ्यास मैच खेलने हैं. टी20 विश्व कप 2007 की चैम्पियन टीम 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है.
शमी का अनुभव काम आ सकता है
ऐसा नहीं है कि मोहम्मद शमी फॉर्म में नहीं हैं. इंग्लैंड दौरे में वह वनडे सीरीज में भारत के सफलतम गेंदबाजों में शामिल थे. साथ ही आईपीएल 2022 में भी गुजरात टाइटन्स के लिए उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. शमी के खिलाफ एक बात जरूर जाती है कि वह पिछले वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल में भाग नहीं लिया है. लेकिन बड़े टूर्नामेंट्स में शमी का अनुभव भारतीय टीम के काम आ सकता है.
शमी का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
32 साल के मोहम्मद शमी ने अब तक 60 टेस्ट, 82 वनडे और 17 टी-20 मैच खेले हैं. मोहम्मद शमी के नाम पर 216 टेस्ट विकेट, 152 वनडे विकेट और 18 टी-20 विकेट हैं. टेस्ट में मोहम्मद शमी की औसत 27.45 की है, जो काफी बढ़िया कही जा सकती है. जबकि वनडे इंटरनेशनल में तो वह 25.72 के एवरेज से विकेट लेते हैं. हालांकि टी20 इंटरनेशनल उनका एवरेज 31.55 का है जो उतना अच्छा नहीं कहा जा सकता.