scorecardresearch
 

Mohammad Siraj Celebration: सिराज ने अफ्रीका में मनाया रोनाल्डो जैसा जश्न, आया प्रीमियर लीग का रिएक्शन

जोश में मोहम्मद सिराज ने बिल्कुल वैसे ही सेलिब्रेट किया, जैसे स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो करते हैं. रोनाल्डो का 𝗦𝗜𝗜𝗜𝗨𝗨𝗨𝗨 स्टाइल सेलिब्रेशन दुनियाभर में मशहूर है.

Advertisement
X
Mohhamad Siraj, Ronaldo (File)
Mohhamad Siraj, Ronaldo (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोहम्मद सिराज का जश्न हुआ वायरल
  • विकेट लेने के बाद रोनाल्डो जैसे किया सेलिब्रेट

Mohammad Siraj Celebration: साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में आ गई है. पहली पारी में भारत ने 327 का स्कोर खड़ा किया, तो बाद में साउथ अफ्रीका को 197 पर ही ऑलआउट कर दिया. टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों के आगे अफ्रीकी बल्लेबाज बेदम नज़र आए, इसी बीच मोहम्मद सिराज का एक सेलिब्रेशन भी सुर्खियां बटोर रहा है.  

Advertisement

मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में एक विकेट झटका, उन्होंने Rassie van der Dussen को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया. लेकिन इसके बाद मोहम्मद सिराज ने जिस तरह का जश्न मनाया, वो देखने लायक था. 

जोश में मोहम्मद सिराज ने बिल्कुल वैसे ही सेलिब्रेट किया, जैसे स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो करते हैं. रोनाल्डो का 𝗦𝗜𝗜𝗜𝗨𝗨𝗨𝗨 स्टाइल सेलिब्रेशन दुनियाभर में मशहूर है, जब वह गोल मारने के बाद करते हैं. ऐसा ही जश्न मोहम्मद सिराज ने भी मनाया.

सिराज के इस 𝗦𝗜𝗜𝗜𝗨𝗨𝗨𝗨 सेलिब्रेशन पर प्रीमियर लीग की ओर से भी रिएक्शन आया. इंग्लिश प्रीमियर लीग भारत में भी काफी पॉपुलर है, ऐसे में लीग के भारत वाले ट्विटर हैंडल से मोहम्मद सिराज के इस रिएक्शन को ट्वीट किया गया. प्रीमियर लीग ने लिखा कि 𝗦𝗜𝗜𝗜𝗨𝗨𝗨𝗨 सेलिब्रेशन साउथ अफ्रीका में इंडिया के कैंप में पहुंच गया है. 

Advertisement

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन टेस्ट में पहले बैटिंग की और 327 का स्कोर बनाया. भारत की तरफ से केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा, इसके बाद भारत के बॉलर्स ने कमाल कर दिया और साउथ अफ्रीका को सिर्फ 197 पर ऑलआउट किया. मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया की तरफ से पांच विकेट लिए, जबकि बुमराह-शार्दुल को दो-दो विकेट मिले और एक विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया.     

           

        

Advertisement
Advertisement