Mohammad Siraj Celebration: साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में आ गई है. पहली पारी में भारत ने 327 का स्कोर खड़ा किया, तो बाद में साउथ अफ्रीका को 197 पर ही ऑलआउट कर दिया. टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों के आगे अफ्रीकी बल्लेबाज बेदम नज़र आए, इसी बीच मोहम्मद सिराज का एक सेलिब्रेशन भी सुर्खियां बटोर रहा है.
मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में एक विकेट झटका, उन्होंने Rassie van der Dussen को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया. लेकिन इसके बाद मोहम्मद सिराज ने जिस तरह का जश्न मनाया, वो देखने लायक था.
Mohammad Siraj doing a Cristiano Ronaldo celebration
— Atharv (@Atharv7i) December 28, 2021
Ronaldo's influence is so unreal pic.twitter.com/DRC4ZjRoBF
जोश में मोहम्मद सिराज ने बिल्कुल वैसे ही सेलिब्रेट किया, जैसे स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो करते हैं. रोनाल्डो का 𝗦𝗜𝗜𝗜𝗨𝗨𝗨𝗨 स्टाइल सेलिब्रेशन दुनियाभर में मशहूर है, जब वह गोल मारने के बाद करते हैं. ऐसा ही जश्न मोहम्मद सिराज ने भी मनाया.
The 𝗦𝗜𝗜𝗜𝗨𝗨𝗨𝗨 celebration has reached the @BCCI camp in South Africa 😅 pic.twitter.com/VLELTNhPbM
— Premier League India (@PLforIndia) December 28, 2021
सिराज के इस 𝗦𝗜𝗜𝗜𝗨𝗨𝗨𝗨 सेलिब्रेशन पर प्रीमियर लीग की ओर से भी रिएक्शन आया. इंग्लिश प्रीमियर लीग भारत में भी काफी पॉपुलर है, ऐसे में लीग के भारत वाले ट्विटर हैंडल से मोहम्मद सिराज के इस रिएक्शन को ट्वीट किया गया. प्रीमियर लीग ने लिखा कि 𝗦𝗜𝗜𝗜𝗨𝗨𝗨𝗨 सेलिब्रेशन साउथ अफ्रीका में इंडिया के कैंप में पहुंच गया है.
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन टेस्ट में पहले बैटिंग की और 327 का स्कोर बनाया. भारत की तरफ से केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा, इसके बाद भारत के बॉलर्स ने कमाल कर दिया और साउथ अफ्रीका को सिर्फ 197 पर ऑलआउट किया. मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया की तरफ से पांच विकेट लिए, जबकि बुमराह-शार्दुल को दो-दो विकेट मिले और एक विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया.