Mohammed Siraj, IND vs SL Asia Cup Final: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार (17 सितंबर) को कोलंबो में खेला गया. मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. इस मुकाबले के असली हीरो भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने 6 विकेट लेकर श्रीलंका को अकेले ही समेट दिया और भारतीय टीम को खिताब जिताया.
सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. मगर इसी दौरान उन्होंने सभी का दिल भी जीत लिया. सिराज ने अपना यह प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब और मिलने वाली इनाम राशी को ग्राउंड स्टाफ के नाम कर दिया. सिराज ने कहा कि इन सभी ने काफी मेहनत की है. यही खिताब के असली हकदार हैं.
सिराज को बतौर इनाम मिले थे 4 लाख रुपये
बता दें कि सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्राइज के रूप में 5 हजार डॉलर (करीब 4 लाख रुपये) मिले थे. सिराज ने अपनी यह प्राइज मनी ग्राउंड स्टाफ के नाम कर दी. यह अवॉर्ड मिलने के दौरान सिराज ने कहा- मेरा मानना है कि इसके असली हकदार ये (ग्राउंड स्टाफ) हैं. इनकी कड़ी मेहनत के बगैर यह टूर्नामेंट होना संभव नहीं था.
ग्राउंड्समैन और पिच क्यूरेटर्स को मिलेंगे 42 लाख रुपए
बता दें कि एशिया कप के दौरान श्रीलंका में खेले गए कई मैचों में बारिश हुई. ऐसे में मैदान और पिच को खेलने योग्य बनाने के लिए ग्राउंड्समैन और पिच क्यूरेटर्स की अहम भूमिका रही. इन सभी लोगों को 42 लाख रुपए देने का ऐलान किया है.
इस मौके पर जय शाह ने एक पोस्ट किया, " एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और श्रीलंका क्रिकेट (SLC) को कोलंबो और कैंडी के ग्राउंड्समैन के लिए 50,000 अमेरिकी डॉलर (42 लाख भारतीय रुपए) की उचित पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है. उनकी प्रतिबद्धता और मेहनत ने एशिया कप 2023 को एक अविस्मरणीय बना दिया".
मोहम्मद सिराज ने लिख दी थी जीत की इबारत... 6 विकेट लेकर श्रीलंका को 50 रन पर समेटा
भारतीय टीम ने इस तरह श्रीलंका को हराया
मैच में श्रीलंकाई कप्तान दासुन सनाका ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया और पूरी टीम 15.2 ओवर में 50 रनों पर सिमट गई. विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए. जबकि दुशान हेमंथा ने 13 रन बनाए. इनके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. जबकि 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट झटके. जबकि हार्दिक पंड्या ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि जसप्रीत बुमराह को 1 सफलता मिली.
51 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम की ओर से ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग में मोर्चा संभाला था. कप्तान रोहित शर्मा इस बार बैटिंग के लिए नहीं उतरे. ईशान और गिल ने नाबाद रहते हुए टीम को 10 विकेट से हराया. मैच में गिल 27 और ईशान 23 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतीय टीम ने 6.1 ओवर में ही मैच जीत लिया.