Mohammed Siraj, IND vs SL Asia Cup Final: भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच रविवार (17 सितंबर) को एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो थोड़ी देर में ही गलत साबित हो गया. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के आगे श्रीलंका की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई.
श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवर में 50 रनों पर सिमट गई. इसके बाद भारतीय टीम ने बगैर विकेट गंवाए यह मैच 6.1 ओवर में ही जीत लिया. यह भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 8वीं बार एशिया कप खिताब जीता.
इस तरह सिराज ने लिख दी थी जीत की इबारत
दरअसल, श्रीलंकाई टीम के लिए ओपनिंग में पथुम निसंका और कुसल परेरा ने मोर्चा संभाला था. जबकि पहला ओवर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने किया था. बुमराह ने पहले ही ओवर की तीसरी बॉल पर कुसल परेरा को अपना शिकार बनाया.
भारत को जीत दिलाकर सिराज ने दिल भी जीता... ग्राउंड स्टाफ को दिया अपना 'प्लेयर ऑफ द मैच'
इसके बाद श्रीलंका ने थोड़ा संभलने की कोशिश की और 3 ओवर में 1 विकेट पर 8 रन बना लिए थे. मगर यहां से अगला यानी पारी का चौथा ओवर लेकर आए सिराज ने पूरी कहानी ही बदल दी. उन्होंने इस ओवर की 6 गेंदों पर 4 रन देकर 4 बड़े विकेट लिए और श्रीलंका की आधी टीम को समेट दिया.
पारी के चौथे ओवर में सिराज ने इस तरह विकेट लिए...
- सिराज ने पहली बॉल पर पथुम निसंका को जडेजा के हाथों कैच आउट कराया.
- सिराज की दूसरी बॉल पर सदीरा समरविक्रमा कोई रन नहीं बना सके.
- तीसरी बॉल पर सिराज ने सदीरा को LBW आउट किया. सदीरा खाता नहीं खोल सके.
- अगली यानी चौथी बॉल पर सिराज ने चरिथ असलांका को ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया.
- पांचवीं बॉल पर धनंजय डिसिल्वा ने चौका लगाकर आत्मविश्वास बढ़ाना चाहा.
- मगर ओवर की आखिरी बॉल पर सिराज ने डिसिल्वा को भी केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया.
सिराज ने वनडे में 50 विकेट पूरे किए
इसके बाद मोहम्मद सिराज ने पारी का छठा ओवर किया. इस ओवर में भी उन्होंने बड़ा विकेट झटका. सिराज ने श्रीलंकाई कप्तान दासुन सनाका को क्लीन बोल्ड किया. सिराज ने इस तूफानी गेंदबाजी के बदौलत इसी मैच में अपने वनडे में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं.
सिराज वनडे में शुरुआती 50 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने सबसे तेज 1002 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की. इस रिकॉर्ड के मामले में श्रीलंका के ही अजंता मेंडिस टॉप पर काबिज हैं. उन्होंने अपने वनडे करियर में 847 गेंदों पर शुरुआती 50 विकेट झटक लिए हैं.
सिराज ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने
सिराज ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में चार विकेट हासिल किए. साथ ही तेज गेंदबाज सिराज इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. सिराज ने 16 गेंदों में ही अपने पांच विकेट पूरे किए. सिराज ने दासुन शनाका को अपना पांचवां शिकार बनाया.
श्रीलंका 50 रनों पर सिमटा, भारत ने ऐसे जीता मैच
मैच में श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवर में 50 रनों पर सिमट गई. श्रीलंकाई टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए. जबकि दुशान हेमंथा ने 13 रन बनाए. इनके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. जबकि 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके.
भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट झटके. जबकि हार्दिक पंड्या ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि जसप्रीत बुमराह को 1 सफलता मिली.
51 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम की ओर से ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग में मोर्चा संभाला था. कप्तान रोहित शर्मा इस बार बैटिंग के लिए नहीं उतरे. ईशान और गिल ने नाबाद रहते हुए टीम को 10 विकेट से हराया. मैच में गिल 27 और ईशान 23 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतीय टीम ने 6.1 ओवर में ही मैच जीत लिया.
फाइनल मैच में भारत-श्रीलंका की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दाशुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना.