scorecardresearch
 

Siraj vs RCB, IPL 2025: 'ठुकराए' स‍िराज का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से इंतकाम, 3 व‍िकेट लेकर रगड़ा... गुजरात टाइटन्स के ल‍िए बने X फैक्टर

Mohammed Siraj RCB vs GT IPL 2025: मोहम्मद स‍िराज वो ख‍िलाड़ी ज‍िनका IPL (इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग) कर‍ियर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से लम्बे समय से जुड़ा रहा. पर, जब वो 2 अप्रैल को अपनी पुरानी टीम RCB के ख‍िलाफ गुजरात टाइटन्स (GT) की ओर से खेलने उतरे तो उन्होंने ऐसा स्पेल फेंका, ज‍िसे RCB की टीम लम्बे समय तक याद रखेगी.

Advertisement
X
Mohammed Siraj during RCB vs GT IPL 2025 (PTI)
Mohammed Siraj during RCB vs GT IPL 2025 (PTI)

Mohammed Siraj RCB vs GT IPL 2025: बात मोहम्मद स‍िराज की, जो 2 अप्रैल 2025 को IPL मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख‍िलाफ खेलने उतरे, मैच में स‍िराज के इमोशन अलग थे, क्योंकि वो उस टीम के ख‍िलाफ खेल रहे थे, ज‍िसका वो कभी अहम ह‍िस्सा थे. कोहली के सामने पहला ओवर फेंकने उतरे तो आधे रनअप पर रुके, फ‍िर दोबारा कोश‍िश की. 

Advertisement

खैर मुश्क‍िल तो होता है, उस टीम के ख‍िलाफ खेलना जो आपके दिल के करीब रही हो, ज‍िसे आपने बेइंतहा चाहा हो. वो पुरानी टीम जो आपके दिल में आज भी बसती है. लेकिन वो कहते है ना, जब ऐसा किसी ऐसे के ख‍िलाफ रण में, मैदान में, या प्यार में उतरें, तो फ‍िर चीजें अलग हो जाती है. उसका अहसास भी अलग होता है. RCB के ख‍िलाफ मैच जीतकर स‍िराज का अहसास अलग था,  इमोशन भी अलग था. 

स‍िराज के RCB के ख‍िलाफ खेलने की बात करेंगे, लेकिन साल 2017 में आई हिंदी फ‍िल्म 'शादी में जरूर आना' के एक गाने का हिस्सा याद आ रहा है. गाने के एक ह‍िस्से की कुछ लाइनें हूबहू तो नहीं, लेकिन वो कहीं ना कही स‍िराज की मौजूदा पर‍िस्थ‍ित‍ि से मेल खाती तो द‍िखी. राजकुमार राव और कृत‍ि खरबंदा पर आधार‍ित उस फ‍िल्म में गाने का एक ह‍िस्सा है... 

Advertisement

जो द‍िल में भरा तूने, देखेगी उस जहर को... 
भुगतेगी मेरे गम को, मेरी आह के कहर को ...
अपनी खुदगर्जी का अब अंजाम देखेगी...
ठुकराकर मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी... 

मोहम्मद स‍िराज के साथ जो आईपीएल 2025 की नीलामी में जो RCB ने किया, या मजबूरीवश किया (संभवत: टीम कॉम्ब‍िनेशन के ल‍िहाज से), वो कुछ हद तक उपरोक्त गाने की आख‍िरी लाइन (ठुकराकर मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी) से  मेल (मैच) करता हुआ तो नजर आया. 

स‍िराज अपनी पुरानी टीम RCB (पुराना प्यार समझें) के ख‍िलाफ 2 अप्रैल 2025 को पहली बार इस सीजन में खेलने उतरे, लेक‍िन उसके बाद  उन्होंने अपनी गेंदबाजी से जो इंतकाम ल‍िया, उसे RCB लम्बे अर्से तक नहीं भूल पाएगी. क्योंकि यह गुजरात टाइटन्स के मोहम्मद सिराज का बॉल‍िंग स्पेल ही था, ज‍िससे RCB को संभलने का मौका नहीं मिला. 

स‍िराज ने अपने बॉल‍िंग स्पेल में पहले देवदत्त पड‍िक्कल (4) और फ‍िर फ‍िल सॉल्ट (14) को आउट कर ऐसा झटका दिया कि पूरे मैच में RCB को संभलने का मौका नहीं मिला. स‍िराज ने इसके बाद RCB के हाइएस्ट स्कोरर रहे ल‍ियाम ल‍िव‍िंगस्टोन (54) को भी न‍िपटा दिया.

इस तरह उनका बॉल‍िंग का आंकड़ा 4-0-19-3 का रहा. स‍िराज की इस कात‍िलाना गेंदबाजी की वजह से ही RCB की टीम 169/8 जैसे-तैसे बना पाई. वह इस कमाल की गेंदबाजी की वजह से 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे.

Advertisement

बाद में रनचेज के दौरान गुजरात की ओर से साई सुदर्शन (49) जोस बटलर (73 नाबाद) और उसके बाद शेरफेन रदरफोर्ड (30 नाबाद) की पारी की बदौलत मैच जीत ल‍िया. 

मैच के बाद स‍िराज ने कुछ ऐसा बोला जो शायद RCB के फैन्स को भी इमोशनल कर देगा. स‍िराज बोले- मैं थोड़ा इमोशनल हो गया था, सात साल बाद मैंने अपनी जर्सी रेड से ब्लू कर ली, लेकिन एक बार जब गेंद मेरे हाथ में आ गई, तो मैं ठीक था.

यानी मन ही मन स‍िराज के अब भी RCB बसती है, यह बात तो तय है. स‍िराज ने आईपीएल में डेब्यू 2017 में सनराजर्स हैदराबाद (SRH) के ल‍िए किया, लेकिन इसके बाद वो 2018 से 2024 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ल‍िए खेले. पर 2025 में उनको RCB ने र‍िटेन नहीं किया. RCB में खेलने के दौरान उनकी विराट कोहली से एक अलग ही बॉन्ड‍िंग बन गई थी. जो साफ तौर पर द‍िखती थी. कोहली ने भी कई मौकों पर म‍ियां मैज‍िक स‍िराज का सपोर्ट किया था, यह बात भी किसी से छ‍िपी नहीं. वहीं खुद स‍िराज ने भी इसे जाह‍िर किया था. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement