scorecardresearch
 

Mohammed Siraj: IPL में नाकामी के बाद कैसे चमके मोहम्मद सिराज..? स्टार गेंदबाज ने खुद किया खुलासा

भारत ने सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में श्रीलंका को 317 रनों से रौंदकर इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के शतक के बाद मोहम्मद सिराज के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत को यह जीत मिली.

Advertisement
X
India pacer Mohammed Siraj (Getty)
India pacer Mohammed Siraj (Getty)

Mohammed Siraj: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन से प्रभावित किया है. वह अपनी पुरानी लय में दिखे. सिराज ने अपनी इस सफलता के बारे में कहा कि पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2022) में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की निराशा की वजह से उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट पर अधिक फोकस किया, जिसका फायदा अब मिल रहा है. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज पिछले एक साल से वनडे में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. 

Advertisement

सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में 10 ओवरों में 32 रन देकर 4 विकेट निकाले, जिससे श्रीलंकाई टीम 22 ओवरों में 73 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने 317 रनों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की. पिछले आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) द्वारा टीम में बरकरार रखे गए सिराज के खाते में 15 मैचों में सिर्फ 9 विकेट थे. सिराज ने कहा कि बदलाव इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने आईपीएल में नाकामी के बाद सफेद गेंद के क्रिकेट में लाइन और लेंथ पर फोकस किया.

... इनस्विंग नहीं मिल रही थी तो सिराज ने क्या किया?

उन्होंने कहा, ‘जब आईपीएल सीजन खराब गया तो मैंने सफेद गेंद के क्रिकेट पर फोकस करना शुरू किया. मैंने इस पर मेहनत की और मेरा आत्मविश्वास बढ़ा. मैंने अपने प्रदर्शन की चिंता करना छोड़ दिया. सिर्फ लाइन और लेंथ पर फोकस रखा.’ श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे में उन्होंने 9 विकेट चटकाए. उन्होंने कहा कि जब स्वाभाविक इनस्विंग नहीं मिल रही थी तो उन्होंने गेंद को आउटस्विंग कराना शुरू किया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘इनस्विंग मुझे स्वाभाविक तौर पर मिलती थी, लेकिन जब यह मिलना बंद हो गई तो मैंने आउटस्विंग पर काम किया. इसे प्रभावी होने में समय लगा, लेकिन इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा. नेट पर जितनी ज्यादा गेंदबाजी की, उतना ही बेहतर होता गया. मैंने आईपीएल में डेल स्टेन से भी इस पर बात की थी जिससे काफी मदद मिली.’

कोहली-रोहित ने माना- वर्ल्ड कप से पहले अच्छा संकेत

विराट कोहली और रोहित शर्मा का मानना है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का शानदार फॉर्म इस साल के आखिरी में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले भारत के लिए अच्छा संकेत है. कोहली ने कहा, ‘मोहम्मद शमी तो हैं ही, लेकिन जिस तरह से सिराज खेल रहे हैं और नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं, वह शानदार है.’ कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘सिराज की गेंदबाज देखकर अच्छा लगा. वह अपार प्रतिभाशाली है और पिछले कुछ साल से बहुत अच्छा खेल रहा है .’

Advertisement
Advertisement