scorecardresearch
 

IND vs SL: फील्ड में अंपायर की फिरकी लेते दिखे भारतीय खिलाड़ी, देखें वीडियो में कैद हुई शरारतें

श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 की सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय खिलाड़ी अंपायर की फिरकी लेते दिखाई दिए. उनका फनी अंदाज कैमरे में कैद हो गया...

Advertisement
X
kuldeep yadav with Umpire (Twitter)
kuldeep yadav with Umpire (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20
  • भारतीय खिलाड़ियों ने अंपायर से मस्ती की

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हों, विराट कोहली या फिर अब रोहित शर्मा हों. टीम इंडिया की मस्ती हमेशा चलती रहती है. मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी हमेशा शरारत करते दिखाई देते हैं. मौजूदा टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत मस्ती करते दिखते हैं, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में यह जिम्मा बाकी खिलाड़ियों ने संभाल लिया है.

Advertisement

दरअसल, नया मामला श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 की सीरीज के दूसरे मैच से सामने आया है. इस मैच में श्रीलंकाई पारी के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्पिनर कुलदीप यादव अंपायर की फिरकी लेते दिखाई दिए. जबकि यह दोनों प्लेयर प्लेइंग-11 में भी नहीं खेल रहे थे. उनका फनी अंदाज कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सिराज और कुलदीप ने अंपायर से पहले बताया रिव्यू डिसीजन

मैच में श्रीलंका टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. उनकी पारी के 10वें ओवर में स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चरिथ असलंका के खिलाफ LBW आउट की अपील की थी. फील्ड अंपायर जयारामन मदनगोपाल ने आउट भी दे दिया था. तब असलंका ने रिव्यू (DRS) लिया. यहां थर्ड अंपायर ने टीवी में देखा कि असलंका आउट हैं. इसी दौरान जब ब्रेक चल रहा था, तभी सिराज और कुलदीप ड्रिंक्स लेकर आए. 

Advertisement

मैदान पर आते ही सिराज ने अंपायर के पीछे आकर उनके सिर के ऊपर उंगली उठाकर बताया कि असलंका आउट हैं. सिराज के जाते ही अंपायर ने भी थर्ड अंपायर के कहने पर उंगली उठाकर असलंका को आउट दिया. इसी दौरान पीछे से आए कुलदीप ने भी सिराज की तरह शरारत की. इस दौरान कुलदीप अंपायर से टकरा भी गए थे.

सीरीज में भारतीय टीम को बढ़त

मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जवाब में श्रीलंका की टीम ने 5 विकेट पर 183 रन बनाए. टीम के लिए ओपनर पथुम निशांका ने 75 रन और कप्तान दासुन सनाका ने नाबाद 47 रन की पारी खेली. बता दें कि सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने 62 रन से जीता था. इस तरह उसने सीरीज में पहले ही 1-0 की बढ़त बना रखी है.

 

Advertisement
Advertisement