scorecardresearch
 

IND vs BAN 1st Test: मोहम्मद सिराज से पंगा लेना बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास को पड़ा भारी, उड़ गईं गिल्लियां, Video

भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे चटगांव टेस्ट मैच में लिटन दास और मोहम्मद सिराज के बीच तीखी नोक-झोंक देखने को मिली. ऑनफील्ड अंपायर ने किसी तरह यह मामला शांत कराया. हालांकि लिटन दास को सिराज से पंगा लेना भारी पड़ा और अगली ही गेंद पर वह बोल्ड भी हो गए थे.

Advertisement
X
लिटन दास और सिराज के बीच हुई बहस (@Sony Pictures)
लिटन दास और सिराज के बीच हुई बहस (@Sony Pictures)

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच चटगांव में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन (15 दिसंबर) भारत की पहली पारी 404 रनों पर सिमट गई, जिसके बाद बांग्लादेशी टीम बैटिंग करने उतरी. बांग्लादेशी फैन्स को उम्मीद थी कि उसके बल्लेबाज शानदार शुरुआत दिलाएंगे. लेकिन सिराज ने मेजबान टीम की कमर तोड़ दी. मोहम्मद सिराज ने शुरुआती पांच में से तीन विकेट चटका दिए.

Advertisement

बांग्लादेश की इस पहली पारी के 14वें ओवर में कुछ ऐसे हुआ जिसने निश्चित रूप से सभी का ध्यान खींचा. मोहम्मद सिराज के उस ओवर की पहली गेंद पर लिटन दास ने गेंद को गली की तरफ पुश किया. इसके बाद सिराज ने लिटन दास से कुछ कहा जिसके बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज ने ऐसे इशारा किया जैसे उन्होंने कुछ सुना ही नहीं हो. दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से उलझने के लिए भी काफी पास आ चुके थे. ऑनफील्ड अंपायर ने किसी तरह मामला शांत कराया.

कोहली ने भी दिया सिराज का साथ

इसके तुरंत बाद ओवर की दूसरी गेंद पर सिराज ने लिटन दास को बोल्ड किया. इसके बाद सिराज ने पहले तो होठों पर उंगली रखकर जश्न मनाया. उसके बाद कोहली भी सिराज के सपोर्ट में आ गए और दोनों ने कान पर हाथ रखकर लिटन दास को माकूल जवाब दिया. सोशल माीडिया पर इस वाकये का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

75 रनों पर आधी टीम हो गई आउट

मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेशी पारी की पहली ही बॉल पर नजमुल हुसैन शंटो को चलता किया. शंटो का कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत ने लपका. इसके बाद सिराज ने चायकाल के बाद लिटन दास और जाकिर हसन को भी आउट किया. सिराज की शानदार गेंदबाजी का ये नतीजा था कि बांग्लादेश 75 रनों पर ही पांच विकेट खो दिए थे. बाद में बांग्लादेशी टीम ने तीन विकेट और खोए. नतीजतन दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश का स्कोर आठ विकेट पर 135 रन था.

सिराज का खूब सपोर्ट करते हैं कोहली

विराट कोहली मोहम्मद सिराज का काफी सपोर्ट करते हैं. दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ-साथ आईपीएल में आरसीबी के लिए एक साथ क्रिकेट खेलते आए हैं. जब इस साल की शुरुआत में विराट ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी थी तो सिराज इमोशनल हो गए थे. सिराज ने कहा कि कोहली उनके सुपरहीरो हैं और इन सालों में कोहली से मिले सपोर्ट के लिए वह उनके आभारी हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिराज ने बताया कि कोहली हमेशा उनके कप्तान रहेंगे.

 

Advertisement
Advertisement