भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है. यह डे-नाइट टेस्ट 12 मार्च से शुरू हुआ. कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी. ऐसे में अब सिराज टीम से ही बाहर हो गए हैं. फिलहाल, भारतीय टीम पहला टेस्ट जीतकर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 1-0 से आगे है.
दरअसल, न्यूज एजेंसी की मानें तो टीम मैनेजमेंट ने सिराज को आराम दिया है. यह तेज गेंदबाज अब बायो-बबल से बाहर आ गया है. सिराज को 2 टेस्ट की इस सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें दोनों ही मैच में खेलने का मौका नहीं मिला.
वर्कलोड के चलते सिराज को मिला आराम
टीम मैनेजमेंट अपने खिलाड़ियों के वर्कलोड पर ध्यान दे रहा है. सिराज पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के साथ लगातार जुड़े हुए हैं. साल के शुरुआत में वह साउथ अफ्रीका दौरे पर भी गए थे. जहां टेस्ट और वनडे की सीरीज खेली थी. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे और टी20 सीरीज में भी खेले थे. हालांकि उन्होंने यहां सिर्फ 3 वनडे खेले थे.
इसके बाद सिराज श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 की सीरीज के लिए भी साथ रहे थे. यहां भी उन्हें एक मैच खेलने का मौका मिला था. हालांकि श्रीलंका के खिलाफ ही खेली गई दो टेस्ट की सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिला. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देते हुए बायो-बबल से रिलीज किया है.
अब डायरेक्ट IPL खेलते दिखेंगे सिराज
सिराज को अब सीधे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ही खेलना है. वह इस बार भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के लिए खेलते नजर आएंगे. आरसीबी ने उन्हें पिछले साल रिटेन किया था. सिराज को आराम मिलने से आरसीबी टीम बेहद खुश है. बेंगलुरु टीम को आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ 27 मार्च से खेलना है.