Mohammed Siraj India vs West Indies ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम को आज (27 जुलाई) वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज करना है. मगर उससे ठीक पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सीरीज से बाहर हो गए हैं और वो अब घर लौट आए हैं.
बता दें कि भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज ब्रिजटाउन में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगा. भारतीय टीम इस वनडे सीरीज के साथ ही वर्ल्ड कप का बिगुल भी फूंकेगी.
सिराज को टीम मैनेजमेंट ने दिया आराम
भारतीय टीम को अक्टूबर-नवंबर में अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. उससे पहले सितंबर में एशिया कप भी होगा. इसी को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने सिराज को आराम दिया है. भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया है.
UPDATE - Mohd. Siraj has been released from Team India’s ODI squad ahead of the three-match series against the West Indies.
— BCCI (@BCCI) July 27, 2023
The right-arm pacer complained of a sore ankle and as a precautionary measure has been advised rest by the BCCI medical team.
More details here… pic.twitter.com/Fj7V6jIxOk
अब टीम में यह तेज गेंदबाज दिखाएंगे कमाल
ऐसे में टेस्ट सीरीज के बाद रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत और नवदीप सैनी अपने घर लौट आए हैं. सिराज भी इनके साथ वतन लौटे हैं. अब सिराज की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अब तेज गेंदबाजी का नेतृत्व अनुभवी शार्दुल ठाकुर ही करते दिखेंगे.
— BCCI (@BCCI) July 26, 2023
शार्दुल ने अब तक 35 मैचों में 50 विकेट लिए हैं. उनके अलावा टीम में बतौर तेज गेंदबाज उमरान मलिक, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार शामिल रहेंगे. मुकेश कुमार को अब वनडे में डेब्यू का इंतजार है. सिराज के हटने से उनके चांस बढ़ गए हैं.
भारतीय टीम मैनेजमेंट सिराज का रिप्लेसमेंट भी लाना चाहेगा, क्योंकि उनके पास बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी शामिल हैं. भारतीय टीम को वनडे के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर ही 5 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलना है. सिराज इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. यही कारण है कि वो अब अपने घर लौट आए हैं.
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज टीम: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक करिहा, केसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस.