scorecardresearch
 

IND vs SA, 3rd Test: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, तीसरे टेस्ट से बाहर हुआ यह धुरंधर 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जाना है. विराट कोहली की अगुवाई में भारत टीम इस मुकाबले को जीतकर इतिहास रचना चाहेगी. वहीं जोहानिसबर्ग में जीत के बाद डीन एल्गर एंड कंपनी  के हौसले भी काफी बुलंद हो चुके हैं.

Advertisement
X
Siraj (getty)
Siraj (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोहम्मद सिराज तीसरे मुकाबले से बाहर
  • कप्तान विराट कोहली ने दी जानकारी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जाना है. विराट कोहली की अगुवाई में भारत टीम इस मुकाबले को जीतकर इतिहास रचना चाहेगी. वहीं, जोहानिसबर्ग में जीत के बाद डीन एल्गर एंड कंपनी  के हौसले भी काफी बुलंद हो चुके हैं.

Advertisement

अब, तीसरे टेस्ट से पहले भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज फिट नहीं होने के चलते तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मुकाबले की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी है.

ईशांत के खेलने की संभावना

मोहम्मद सिराज के स्थान पर अब ईशांत शर्मा तीसरे टेस्ट मैच में उतर सकते हैं, जिसपर टीम मैनेजमेंट फैसला लेना है. गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज को वांडरर्स टेस्ट मैच में बॉलिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझना पड़ा था. इसके चलते वह महज 15.5 ओवर्स की गेंदबाजी कर पाए थे. ऐसे में सिराज की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम प्रबंधन के पास उमेश या ईशांत के रूप में विकल्प मौजूद हैं, लेकिन मैनेजमेंट ईशांत के साथ जा सकती है. 

Advertisement

...मिलेगा लंबाई का फायदा

तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा अपने करियर के अंतिम चरण में हैं और हालिया समय में ईशांत की गति में गिरावट आई है.  पिछले छह महीने में वह खराब फॉर्म और चोट से जूझते रहे हैं, जैसा कि पिछले साल हेडिंग्ले टेस्ट में स्पष्ट हुआ था. वहीं उमेश ने ओवल टेस्ट में बहुत अच्छी गेंदबाजी की.

लेकिन इसके बावजूद 100 से अधिक टेस्ट एवं 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले ईशांत को केपटाउन टेस्ट मैच में प्राथमिकता दी जा सकती है. वह रन गति पर नियंत्रण रखते हैं. साथ ही, साउथ अफ्रीका की पिचों की प्रकृति और ईशांत की छह फीट से अधिक की लंबाई के साथ लगातार मेडन फेंकने की क्षमता उन्हें उमेश यादव से बेहतर विकल्प बनाती है.



 

Advertisement
Advertisement