scorecardresearch
 

Mohammed Siraj vs Imam-ul-Haq: इंग्लैंड में दिखी भारत-पाकिस्तान की अलग जंग, सिराज ने किया चारों खाने चित

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. ऐसे में वह इंग्लैंड में काउंट्री क्रिकेट खेल रहे हैं. इसी दौरान काउंटी क्रिकेट में भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच बैट और बॉल से टकराव देखने को मिला. सिराज ने दोनों पारियों में इमाम को चारों खाने चित किया है. इसका वीडियो भी वायरल हुआ...

Advertisement
X
Mohammed Siraj (Twitter)
Mohammed Siraj (Twitter)

Mohammed Siraj vs Imam-ul-Haq: भारतीय क्रिकेट टीम अब पूरी तरह से टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गई है. यह टूर्नामेंट अगले महीने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होना है. मगर इसके इतर इंग्लैंड में भारत और पाकिस्तान की एक अलग ही जंग देखने को मिल रही है.

Advertisement

दरअसल, भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. ऐसे में वह इंग्लैंड में काउंट्री क्रिकेट खेल रहे हैं. 28 साल के सिराज ने काउंटी डेब्यू पर शानदार खेल दिखाते हुए समरसेट के खिलाफ मुकाबले में पारी में पांच विकेट हासिल किए.

सिराज ने दोनों पारियों में इमाम को शिकार बनाया

समरसेट की तरफ से पाकिस्तानी प्लेयर इमाम उल हक भी खेल रहे हैं. ऐसे में सिराज और इमाम को दोनों पारियों में बैट और बॉल से टकराव देखने को मिला. इसमें हर बार सिराज ने ही बाजी मारी. इस भारतीय तेज गेंदबाज ने दोनों पारियों में इमाम को जरा भी मौका नहीं दिया और दोनों बार अपना शिकार बनाया.

पहली पारी में सिराज ने झटके 5 विकेट

Advertisement

सिराज ने एजबेस्टन के मैदान पर समरसेट के खिलाफ पहली पारी में 82 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. इस दौरान सिराज ने इमाम उल हक, जॉर्ज बार्टलेट, जेम्स रेव, लुईस ग्रेगरी और जोश डेवी के विकेट चटकाए. सिराज के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत समरसेट की पहली पारी महज 219 रनों पर सिमट गई. सिराज के साथ ही जयंत यादव ने भी वारविकशायर के लिए अपना डेब्यू किया.

पहली पारी में इमाम सिर्फ 5 ही रन बना सके और सिराज की बॉल पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए. पहली पारी में सिराज की टीम वारविकशायर 196 रन ही बना सकी. मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक समरसेट ने 13 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए. 

दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके इमाम

दूसरी पारी में भी सिराज के सामने इमाम एकदम बेबस नजर आए. सिराज ने दूसरी पारी के अपने पहले ही ओवर में इमाम को फिर शिकार बनाया. इस बार इमाम 5 बॉल खेलकर खाता भी नहीं खोल सके और कैच आउट हो गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

 

Advertisement
Advertisement