स्टार भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी घुटने की चोट के चलते आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. हालिया वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले शमी आईपीएल में 'दिल्ली डेयरडेविल्स' का हिस्सा थे.
शमी ने वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए थे . हालांकि यूएई के खिलाफ मैच में उन्हें आराम देकर भुवनेश्वर कुमार को खिलाया गया था. हो सकता है कि उनका घुटना तभी से स्वस्थ स्थिति में न हो.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, 'शमी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उन्हें शायद ऑपरेशन के लिए जाना पड़ेगा. उन्हें आईपीएल के लिए जाना ही नहीं चाहिए था. उन्हें पूरी तरह ठीक होने में कम से कम दो महीने लगेंगे.'