पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. नकवी को एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. नकवी ने श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के प्रमुख शम्मी सिल्वा की जगह ली है. नकवी ने 3 अप्रैल (गुरुवार) को पद संभाला और वो इस पद पर दो साल तक रहेंगे.
मोहसिन नकवी को अध्यक्ष बनाने का निर्णय एसीसीसी के सदस्यों की हुई ऑनलाइन बैठक के दौरान लिया गया. पिछले साल दिसंबर में जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने के बाद शम्मी सिल्वा नए ACC अध्यक्ष बने थे. अब नकवी ने उनका स्थान ग्रहण किया है.
मोहसिन नकवी ने इस जिम्मेदारी को लेकर कहा, 'मैं एशियाई क्रिकेट परिषद में इस पद को ग्रहण करके बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. एशिया विश्व क्रिकेट की धड़कन बना हुआ है. मैं खेल के विकास और वैश्विक प्रभाव को बढ़ाने के लिए सभी सदस्य देशों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.'
मोहसिन नकवी आगे कहते हैं, 'हम साथ मिलकर नए अवसर खोलेंगे, अधिक सहयोग को बढ़ावा देंगे और एशियाई क्रिकेट को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. मैं निवर्तमान अध्यक्ष को उनके टर्म के दौरान एसीसी में उनके नेतृत्व और योगदान के लिए तहेदिल से धन्यवाद देता हूं.'
उधर शम्मी सिल्वा ने कहा, 'एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में काम करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है. हमारे बोर्ड मेम्बर्स की एक साथ मिलकर काम करने की दृढ़ प्रतिबद्धता पूरे क्षेत्र में एसीसी का कद बढ़ाने में महत्वपूर्ण रही है. मैं आईसीसी अध्यक्ष जय शाह का आभार व्यक्त करता हूं, जिनके नेतृत्व में एसीसी ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं. मुझे पूरा विश्वास है कि नकवी के सक्षम नेतृत्व में एसीसी अपनी उल्लेखनीय यात्रा जारी रखेगा.'
मोहसिन नकवी का पहला असाइनमेंट एशिया कप 2025 है, जो सितंबर में होने वाला है. छह टीमों के इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सबसे आगे है. हालांकि भारत एशिया कप के लिए नामित मेजबान देश है, लेकिन एसीसी संयुक्त अरब अमीरात को न्यूट्रल वेन्यू के रूप में मंजूरी दे सकती है.