scorecardresearch
 

कैसीनो गया था, सिर्फ डिनर कियाः मोइन खान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर मोइन खान पर ऑस्ट्रेलिया में कैसीनो जाना महंगा पड़ रहा है. मोइन के कैसीनो जाने पर विवाद इतना बढ़ गया है कि PCB ने उनके खिलाफ जांच करने की बात कही है. PCB चीफ शहरयार खान के मुताबिक मोइन को वर्ल्ड कप दौरे से वापस भी बुलाया जा सकता है, वहीं खान मोइन का कहना है कि वह कैसीनो तो गए थे लेकिन सिर्फ डिनर करने.

Advertisement
X
मोइन खान (फाइल फोटो)
मोइन खान (फाइल फोटो)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर मोइन खान पर ऑस्ट्रेलिया में कैसीनो जाना महंगा पड़ रहा है. मोइन के कैसीनो जाने पर विवाद इतना बढ़ गया है कि PCB ने उनके खिलाफ जांच करने की बात कही है. PCB चीफ शहरयार खान के मुताबिक मोइन को वर्ल्ड कप दौरे से वापस भी बुलाया जा सकता है, वहीं खान मोइन का कहना है कि वह कैसीनो तो गए थे, लेकिन सिर्फ डिनर करने.

Advertisement

PCB चीफ शहरयार खान ने कहा, 'जिस वक्त टीम खराब प्रदर्शन कर रही थी उस वक्त मोइन कैसीनो गए थे. ये बेहद गंभीर मामला है. मोइन को इस मामले में जवाब देना होगा.' हालांकि मोइन खान ने अपनी सफाई में कहा है कि वो कैसीनो गए, तो जरूर थे, लेकिन सिर्फ डिनर करने. PCB चीफ खुद इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से ठीक दो दिन पहले मोइन खान को ऑस्ट्रेलिया के एक कैसीनो में देखा गया था. इससे पहले प्रैक्टिस सेशन में भी मोइन मैदान से नदारद थे. वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम दो-दो हार के बाद मुश्किल दौर से जूझ रही है, जाहिर तौर पर ऐसे में पाकिस्तानी टीम के प्रमुख सदस्य का कैसीनो घूमने जाना टीम के लिए चिंता का विषय है.

Advertisement
Advertisement