पाकिस्तान ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में पूर्व कप्तान मोईन खान के बेटे आजम खान को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा टीम में इमाद वसीम की भी वापसी हुई है.
पाकिस्तान टीम इंग्लैंड दौरे पर 8 से 20 जुलाई के बीच 3 एकदिवसीय और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
टी20 टीम में आजम खान का नाम चौंकाने वाला है, क्योंकि उन्होंने अभी तक सिर्फ एक फर्स्ट क्लास मैच खेला है. हालांकि उन्होंने 36 टी20 मैच खेले हैं. आजम खान को पाकिस्तान सुपर लीग और श्रीलंका प्रीमियर लीग में खेलने का भी अनुभव है. आजम खान ने 36 टी20 मैचों की 35 पारियों में 23.96 की औसत से 743 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 157.41 का है. आजम खान ने 4 अर्धशतक भी बनाए हैं.
तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास और नसीम शाह की भी वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है. चयनकर्ताओं ने लेग स्पिनर यासिर शाह को भी दो टेस्ट मैचों की टीम में रखा है. वह घुटने की चोट के कारण जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं गए थे. मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम ने कहा कि उन्होंने अपने चयन में निरंतरता बनाए रखने की कोशिश की.
🔴 𝐓𝐄𝐀𝐌 𝐍𝐄𝐖𝐒 🔴
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 4, 2021
Here is our Test squad for the tour of the West Indies ⭐ 🌴#WIvPAK | #HarHaalMainCricket pic.twitter.com/iEm84uFJzw
टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम:
टी20 टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) , मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी, शरजील खान, उस्मान कादिर, अरशद इकबाल, फहीम अशरफ, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ.
टेस्ट: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान, विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, आबिद अली, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रऊफ, हसन अली, इमरान बट, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नौमान अली, साजिद खान, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, यासिर शाह (फिटनेस पर निर्भर), जाहिद महमूद.
एकदिवसीय टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रउफ, हारिस सोहेल, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली अगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान कादिर.