scorecardresearch
 

Mominul Haque: मोमिनुल हक ने बांग्लादेश की टेस्ट कप्तानी छोड़ी, खराब फॉर्म बनी वजह

मोमिनुुल हक की कप्तानी में बांग्लादेश का टेस्ट मैचों में प्रदर्शन काफी खराब रहा. अपनी कप्तानी में मोमिनुल सिर्फ तीन मैचों में टीम को जीत दिला सके.

Advertisement
X
Mominul Haque (@Getty)
Mominul Haque (@Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोमिनुल हक ने छोड़ी BAN टीम की कप्तानी
  • कप्तानी में नहीं कर सके कुछ खास कमाल

मोमिनुल हक ने बांग्लादेश के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है. मोमिनुल अब अपनी बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान देना चाहते हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज मोमिनुल ने इस साल छह टेस्ट मैचों में 162 रन बनाए हैं. इस दौरान मोमिनुल का औसत सिर्फ 16.20 का रहा. साथ ही मोमिनुल की कप्तानी भी सवालों के दायरे में थी. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 1-0 से हार का सामना पड़ा था.

Advertisement

मोमिनुल की कप्तानी में बांग्लादेश ने केवल तीन टेस्ट मैच जीते, वहीं 12 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. जबकि दो मैच ड्रॉ रहे. बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड में टेस्ट जीत के साथ शानदार शुरुआत की. हालांकि, तब से बांग्लादेशी टीम का प्रदर्शन खराब चल रहा है. इसी कड़ी में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ उसे सीरीज गंवानी पड़ी.

मोमिनुल ने कही ये बात

मोमिनुल ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'जब आप अच्छा खेलते हैं, तो भले ही टीम ना जीते लेकिन फिर भी आप उन्हें प्रेरित कर सकते है. मुझे लगा कि जब मैं स्कोर नहीं कर रहा हूं और टीम जीत नहीं रही है तो कप्तानी करना मुश्किल है. मुझे लगता है कि कप्तानी छोड़ना सबसे अच्छा फैसला है.

मोमिनुल ने आगे बताया, 'मुझे अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए. यह कोई कठिन फैसला नहीं था. एक कप्तान को योगदान देना होता है अन्यथा यह बहुत दबाव लाता है. बोर्ड अध्यक्ष ने मुझसे रुकने को कहा लेकिन मैं कप्तान नहीं बने रहना चाहता.' शाकिब अल हसन अगला टेस्ट कप्तान बनने  के संभावित दावेदार बताए जा रहे हैं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement