scorecardresearch
 

अब लंदन का मेयर बनना चाहता है यह क्रिकेटर, भारत से है खास कनेक्शन

37 साल के मोंटी पनेसर ने अभी क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. इंग्लैंड का यह पूर्व ऑफ स्पिनर लंदन का मेयर बनना चाहता है.

Advertisement
X
England offspinner Monty Panesar (Getty)
England offspinner Monty Panesar (Getty)

Advertisement

  • मोंटी ने इंग्लैंड की ओर से 50 टेस्ट में 167 विकेट निकाले
  • 26 वनडे इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 24 विकेट दर्ज हैं

37 साल के मोंटी पनेसर ने अभी क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. इंग्लैंड का यह पूर्व ऑफ स्पिनर लंदन का मेयर बनना चाहता है. भारतीय मूल के मोंटी (मधुसूदन सिंह पनेसर) ने कहा कि मौजूदा मेयर सादिक खान का कार्यकाल खत्म हो रहा है और वह खुद को मेयर पद की रेस में उतारना चाहते हैं.

पनेसर ने लव स्पोर्ट्स रेडियो पर पूछा, 'मैं लंदन में रहता हूं और मुझे लगता है कि मेरी इसमें दिलचस्पी है. अगर मैंने चुनाव लड़ा, तो क्या आप मुझे वोट देंगे..? गौरतलब है कि लंदन के मेयर के लिए अगला चुनाव 7 मई 2020 को होगा, जो लंदन एसेंबली चुनाव के साथ होगा. वर्तमान में लंदन के मेयर का पद लेबर पार्टी के सादिक खान के पास है, जो 2016 में चुने गए थे.

Advertisement

दूसरी तरफ मोंटी दोबारा क्रिकेट खेलने की भी ख्वाहिश रखते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं फिर से क्रिकेट मैदान पर उतरना चाहता हूं. मैं अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूं. इस सर्दी में कड़ी मेहनत करूंगा. उम्मीद है कि मुझे प्रथम श्रेणी के काउंटी में मौका मिला जाएगा. मैं लंदन में रहता हूं और मेरा मानना है कि धीरे-धीरे राजनीति में प्रवेश कर जाऊं. मेरे लिए लंदन का मेयर बनने का यह बेहतरीन मौका है.'

पनेसर ने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं. उन्होंने कहा, 'मैं सभी प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों में क्रिकेट देखना पसंद करूंगा. लेकिन लंदन में जो हो रहा है उस संदर्भ में कहना चाहूंगा कि मैं निश्चित रूप से लोगों की मदद करूंगा. लोग जो चाहते हैं, उसे पूरा करने में मेरी अधिक दिलचस्पी होगी.'

मोंटी पनेसर ने इंग्लैंड की ओर से पूरे 50 टेस्ट मैच खेले हैं और 167 विकेट चटकाए हैं. 26 वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में उनके नाम 24 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने एक ही टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है, जिसमें उन्हें दो विकेट मिले. मोंटी ने 2006 में नागपुर में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. मोंटी ने 2017 में 30 साल बाद अचानक लुधियाना के कोचर मार्केट स्थित अपने दादा के घर पहुंच उन्हें सरप्राइज दिया था.

Advertisement
Advertisement