scorecardresearch
 

देश का मिजाज: कैप्टन कोहली टॉप पर, हिटमैन रोहित ने धोनी को पछाड़ा

विराट कोहली आजतक और कार्वी इनसाइट्स के सर्वे देश का मिजाज में भी छा गए. 31 साल के कोहली इस सर्वे में शीर्ष पर हैं.

Advertisement
X
Mood of the Nation: विराट कोहली की लोकप्रियता सबसे ज्यादा
Mood of the Nation: विराट कोहली की लोकप्रियता सबसे ज्यादा

Advertisement

  • सर्वे में छाए कप्तान विराट कोहली
  • रोहित शर्मा रहे दूसरे पायदान पर

इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स के सर्वे 'देश का मिजाज' में विराट कोहली छा गए हैं. दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार 31 साल के कोहली इस सर्वे में शीर्ष पर हैं. कोहली 2019 की आईसीसी टेस्ट और वनडे दोनों टीमों में एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं.

कोहली को खेल भावना के लिए आईसीसी ने 2019 का स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड (Spirit of Cricket Award) भी दिया है. यह पुरस्कार उन्हें ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर स्टीव स्मिथ की हूटिंग की कोशिश कर रहे प्रशंसकों को ऐसा करने से रोकने और उनकी हौसला अफजाई में तालियां बजवाने के लिए दिया गया.

इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स के सर्वे में हिटमैन रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर रहे. हाल ही में 32 साल के रोहित को वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर (ODI Cricketer of the Year) चुना गया है. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा. 38 साल के धोनी ने जुलाई 2019 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MOTN: CAA पर 41% और NRC पर 49% लोग मोदी सरकार के साथ, जानिए क्या है देश का मिजाज

सर्वे में क्रिकेट एक बार फिर हावी रहा. मजे की बात यह रही कि शीर्ष 10 खिलाड़ियों में 8 क्रिकेटर रहे. जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और फुटबॉलर सुनील छेत्री टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब रहे.

सर्वे- 2019 में नंबर-1 पुरुष खिलाड़ी कौन ?

1. विराट कोहली- 19%

2. रोहित शर्मा- 12%

3. महेंद्र सिंह धोनी- 11%

4. हार्दिक पंड्या- 3%

- रवींद्र जडेजा- 3%

- जसप्रीत बुमराह- 3%

बैडमिंटन में विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु और स्टार धाविका हिमा दास महिला खिलाड़ियों में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. मां बनने के बाद टेनिस कोर्ट पर लौटीं सानिया मिर्जा को दूसरा स्थान मिला है. उन्होंने हाल ही में होबार्ट इंटरनेशनल का महिला डबल्स खिताब जीता है. फॉर्म में वापसी के लिए जूझ रहीं 2012 की लंदन गेम्स की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल तीसरे पायदान पर हैं.

2019 में नंबर-1 महिला खिलाड़ी कौन ?

1. हिमा दास: 8%

- पीवी सिंधु: 8%

2. सानिया मिर्जा: 7%

3. साइना नेहवाल: 6%

4. मिताली राज: 5%

5. एमसी मेरीकॉम: 4%

-हरमनप्रीत कौर- 4%

Advertisement
Advertisement