पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया कराची टेस्ट रोमांचक तरीके से 5वें दिन ड्रॉ हो गया है. इस मैच में जब कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी कर रहे थे, तब ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान टीम 506 रनों के टारगेट को चेज कर इतिहास रच देगी. हालांकि यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ.
मैच में टारगेट चेज का रिकॉर्ड तो नहीं बना, लेकिन एक दूसरा ही ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम हो गया है. दरअसल, पाकिस्तान ने चौथी पारी में कुल 1030 गेंदें खेली थीं. वह 83 साल बाद किसी एक टेस्ट की चौथी पारी में 1000 से ज्यादा गेंदें खेलकर मैच बचाने वाली पहली टीम बन गई है.
83 साल पहले इंग्लैंड टीम ने बनाया था ये रिकॉर्ड
साथ ही क्रिकेट इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब किसी टीम ने एक टेस्ट की चौथी पारी में 1000 या उससे ज्यादा गेंदें खेलकर मैच बचाया हो. यह उपलब्धि पहली बार इंग्लैंड ने 1939 में हासिल की थी. तब उसने डरबन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट की चौथी पारी में 1746 बॉल खेलकर 5 विकेट पर 654 रन बनाए थे.
चौथी पारी में सबसे ज्यादा बॉल खेल कर ड्रॉ कराया मैच
इंग्लैंड और पाकिस्तान के अलावा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक किसी टीम ने चौथी पारी में मैच बचाने के लिए 1000 बॉल नहीं खेली हैं. इन दोनों के बाद तीसरा नंबर भी इंग्लैंड टीम का ही है, जिसने 1995 के एक टेस्ट की चौथी पारी में 990 बॉल खेली थीं. यह टेस्ट भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही हुआ था. चौथा नंबर वेस्टइंडीज टीम का है, जिसने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ चौथी पारी में 987 बॉल खेलकर मैच बचाया था.
टीम | बॉल खेलीं | किसके खिलाफ | स्कोर | कहां | कब |
इंग्लैंड | 1746 | साउथ अफ्रीका | 654/5 | डरबन | 1939 |
पाकिस्तान | 1030 | ऑस्ट्रेलिया | 443/7 | कराची | 2022 |
इंग्लैंड | 990 | साउथ अफ्रीका | 351/5 | जोहानेसबर्ग | 1995 |
वेस्टइंडीज | 987 | इंग्लैंड | 408/5 | किंग्स्टन | 1930 |
ऑस्ट्रेलिया | 960 | वेस्टइंडीज | 273/9 | एडीलेड | 1961 |
क्या हुआ पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची टेस्ट में
कराची टेस्ट में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी. टीम ने पहली पारी में 9 विकेट पर 556 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. इसके बाद पाकिस्तान टीम पहली पारी में 148 रनों पर ही सिमट गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 97 रन बनाकर पारी घोषित की और 506 रनों का टारगेट सेट किया. फिर पाकिस्तान ने 21 रनों पर दो विकेट गंवा दिए, लेकिन यहां से कप्तान बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक ने 524 बॉल खेलकर 228 रनों की पार्टनरशिप की.
मैच में बाबर आजम ने 425 बॉल खेलकर 196 रन बनाए. अब्दुल्ला शफीक ने 305 बॉल खेलकर 96 रन जड़े. जबकि मोहम्मद रिजवान ने 177 गेंदों का सामना करते हुए 104 रनों की पारी खेली. चौथी पारी में पाकिस्तान के लिए रिजवान और बाबर ने 5वें विकेट के लिए 248 बॉल पर 115 रनों की पार्टनरशिप की थी.