IND vs WI ODI Series: भारतीय टीम अपने ही घर में वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में 44 रन से करारी शिकस्त दी है. इसी के साथ तीन मैच की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. भारतीय टीम ने अपने घर में विंडीज टीम को लगातार 7वीं और ओवरऑल लगातार 11वीं सीरीज में शिकस्त दी है.
इस सीरीज को जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में लगातार किसी एक टीम को सबसे ज्यादा 11 बार द्विपक्षीय सीरीज में हराने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ पाकिस्तान के नाम था, जिसने जिम्बाब्वे को लगातार 11 सीरीज में हराया है.
2006 में आखिरी बार वेस्टइंडीज टीम जीती थी
अब टीम इंडिया ने पाकिस्तान की बराबरी कर ली है. भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज को लगातार 11वीं बार द्विपक्षीय सीरीज में शिकस्त दी है. इससे पहले वेस्टइंडीज ने मई 2006 में टीम इंडिया को पांच वनडे की सीरीज में 4-1 से हराया था. तब भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर थी. उसके बाद से विंडीज टीम लगातार 11 सीरीज हारी है.
किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय सीरीज जीत का रिकॉर्ड
* किसी भी टीम के जीत का सिलसिला अभी टूटा नहीं है.
भारत ने घर में लगातार 7वीं सीरीज जीती
वहीं, घरेलू मैदान पर टीम इंडिया की यह वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 7वीं वनडे सीरीज में जीत है. इससे पहले इससे पहले वेस्टइंडीज टीम ने नवंबर 2002 में भारत में सीरीज जीती थी. तब 7 वनडे की सीरीज में टीम इंडिया 3-4 से हारी थी. उसके बाद से विंडीज टीम लगातार 7 सीरीज हारी है.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पिछली सात वनडे सीरीज़ (भारत में)
मौजूदा सीरीज का तीसरा वनडे 11 फरवरी को
दूसरे वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 237 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज टीम ने 46 ओवर में 193 रन ही बना सकी और 44 रन से मैच गंवा दिया. टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. अब इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा. सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले जा रहे हैं.