आज से ठीक 51 साल पहले एक भारतीय गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अनोखा रिकॉर्ड बनाया था. बापू नाडकर्णी, जिनका पूरा नाम रमेशचंद्र गंगाराम नाडकर्णी था. इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगातार 21 मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड 14 जनवरी 1964 को बनाया था. यह कारनामा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई (उस समय मद्रास) में किया था. खेल जगत के तमाम रिकॉर्ड्स...
ओवर के मामले में नाडकर्णी के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. गेंद के मामले में यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीकी ऑफ स्पिनर ह्यू टेफील्ड के नाम पर है. उन्होंने 1956-57 में लगातार 137 डॉट गेंद फेंकी थी. उस समय ओवर आठ गेंद का होता था तो इस तरह से उन्होंने 17.1 लगातार मेडन ओवर फेंके थे.
टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे किफायती गेंदबाज हैं, जबकि दुनिया के किफायती गेंदबाजों की लिस्ट में वो चौथे नंबर पर आते हैं. इंग्लैंड के विलियम एटवेल (10 टेस्ट मैच, इकॉनमी रेट 1.31), इंग्लैंड के ही क्लिफ ग्लैडविन (8 टेस्ट मैच, इकॉनमी रेट 1.60) और दक्षिण अफ्रीका के ट्रेवर गॉडर्ड (41 टेस्ट मैच, इकॉनमी रेट 1.64) ही इस लिस्ट में नदकर्णी से ऊपर हैं.
इनपुट न्यूजफ्लिक्स