scorecardresearch
 

Team India 2023: इतनी 'फजीहत' के बावजूद शुभमन गिल ही रहे 2023 में नंबर-1, बाकी धुरंधरों को छोड़ा पीछे

शुभमन गिल ने साल 2023 में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. गिल ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 48 मैचों में 2154 रन बनाए. गिल इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे.

Advertisement
X

भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2023 का अंत करारी हार के साथ किया. टीम इंडिया को सेंचुरियन टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने पारी और 32 रनों से मात दी. 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े, लेकिन आईसीसी ट्रॉफी के लिए तलाश इस साल भी जारी रही. 2023 में भारत के पास आईसीसी खिताब जीतने के दो मौके आए. एक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल और दूसरा क्रिकेट वर्ल्ड कप (ODI World Cup) का फाइनल. हालांकि दोनों ही मौकों पर भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पराजित होना पड़ा.

Advertisement

भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर बनाए रन

कुल मिलाकर देखा जाए तो बल्लेबाजी के नजरिए से भारतीय धुरंधरों के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा. इस साल विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे स्टार्स ने रनों का अंबार लगाया. आइए जान लेते हैं कि 2023 भारतीय टीम के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 में किसने सबसे ज्यादा रन बनाए. साथ ही ओवरऑल कौन सा भारतीय खिलाड़ी रन बनाने में सबसे आगे रहा.

इस साल तीनों फॉर्मेंट (ODI+T20I+Test) को मिला दिया जाए, तो शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे. खास बात यह है कि गिल इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ओवरऑल भी टॉप पर हैं और साल के अंत में भी उनके शीर्ष पर ही रहने की संभावना है. गिल ने 2023 में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 48 मैचों में 46.82 की औसत से 2154 रन बनाए. गिल ने इस दौरान 7 शतक और 10 अर्धशतक लगाए. विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे और रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर रहे. गिल का वनडे में फॉर्म शानदार रहा, लेकिन वह टेस्ट और टी20 क्रिकेट में संघर्ष करते हुए दिखाई दिए.

Advertisement
gill
शुभमन गिल, फोटो क्रेडिट: (AFP/Getty Images)

इस साल वेस्टइंडीज दौरे पर शुभमन ने खुद ही हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ से सलाह लेकर अपना बैट‍िंग ऑर्डर ओपन‍िंग से तीसरे नंबर पर किया था. इसके बाद भी उनका इस फॉर्मेट में प्रदर्शन सुधर नहीं रहा. साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ सेंचुरियन टेस्ट में गिल कुल मिलाकर 28 रन ही बना सके. गिल इस साल टी20 इंटरनेशनल में भी कुछ खास नहीं कर पाए और 13 मैचों में 26.00 के एवरेज और 145.11 के स्ट्राइक रेट से 312 रन बनाए. खैर जो भी हो, वह तीनों फॉर्मेट को मिलाकर नंबर-1 बल्लेबाज रहे.

साल 2023 में भारत के लिए सर्वाधिक रन

1. शुभमन गिल- 48 मैच, 2154 रन
2. विराट कोहली- 35 मैच, 2048 रन
3. रोहित शर्मा- 35 मैच, 1800 रन
4. केएल राहुल- 30 मैच, 1203 रन
5. सूर्यकुमार यादव- 40 मैच, 1130 रन

गिल का वनडे में रहा जबरदस्त प्रदर्शन

वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल का जलवा देखने को मिला. गिल ने इस साल 29 वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में 63.36 के एवरेज से 1584 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 9 अर्धशतक शामिल रहे. किंग कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे. कोहली ने इस साल वनडे इंटरनेशनल में कुल 27 मैचों में 72.47 की औसत से 1377 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने छह शतक और आठ अर्धशतक लगाए.

Advertisement

वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन (2023):

1. शुभमन गिल- 29 मैच, 1584 रन
2. विराट कोहली- 27 मैच, 1377 रन
3. रोहित शर्मा- 27 मैच, 1255 रन
4. केएल राहुल-27 मैच, 1060 रन
5. श्रेयस अय्यर- 20 मैच, 846 रन

टेस्ट क्रिकेट की बात करें विराट कोहली इस साल भारत के लिए क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. कोहली ने 8 मैचों में 55.91 की औसत से 671 रन बनाए. इस दौरान कोहली के बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक निकले. कोहली के बाद इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नंबर रहा.

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन (2023):

1. विराट कोहली- 8 मैच, 671 रन
2. रोहित शर्मा- 8 मैच, 545 रन
3. यशस्वी जायसवाल- 3 मैच, 288 रन
4. रवींद्र जडेजा- 7 मैच, 281 रन
5. अक्षर पटेल- 4 मैच, 264 रन

उधर, टी20 इंटरनेशनल में इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए. सूर्या ने 18 मैचों में 48.86 की औसत 733 रन बनाए, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे. यशस्वी जायसवाल 15 मैचों में 430 रनों के साथ इस भारतीय लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे. 

टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय (2023):

Advertisement

1. सुर्यकुमार यादव- 18 मैच, 733 रन
2. यशस्वी जायसवाल- 15 मैच, 430 रन
3. ऋतुराज गायकवाड़- 10 मैच, 365 रन
4. शुभमन गिल- 13 मैच, 312 रन
5. तिलक वर्मा- 15 मैच, 310 रन

Live TV

Advertisement
Advertisement