श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया ने 399/3 रन बना डाले. गॉल टेस्ट में इस स्कोर तक पहुंचने में शिखर धवन के धमाके (168 गेंदों में 190 रन) के अलावा चेतेश्वर पुजारा की संयमपूर्ण (247 गेंदों में नाबाद 144 रन) पारी का बड़ा योगदान रहा. लेकिन, टीम इंडिया एक बड़े रिकॉर्ड से चूक गई. दरअसल, और 19 रन बनाते ही वह टेस्ट मैच के पहले दिन के अपने सर्वाधिक स्कोर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देती. मजे की बात यह है कि भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ ही एक दिन में सर्वाधिक 417 रन का बनाए थे.
टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के टॉप-3 स्कोर
417/2 विरुद्ध श्रीलंका, कानपुर, 2009-10
399/3 विरुद्ध श्रीलंका, गॉल, 2017*
385/6 विरुद्ध श्रीलंका, अहमदाबाद, 2009-10
किसी एशियाई टीम का विदेशी धरती पर टेस्ट मैच के पहले दिन सर्वाधिक स्कोर बनाने की बात करें, तो टीम इंडिया 8 रन से इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने से चूक गई. श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची में 406 रन बनाए थे.406/3 - श्रीलंका विरुद्ध पाकिस्तान, कराची,2008-09
399/3 - भारत विरुद्ध श्रीलंका ,गॉल, 2017*
388/3 - पाकिस्तान विरुद्ध इंग्लैंड,ओल्ड ट्रैफोर्ड,1992
किसी टेस्ट मैच के पहले दिन सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम हैं, जो उसने दिसंबर 1910 में सिडनी में बनाया था. जानिए टॉप-3 में कौन हैं-
494 रन - ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध द. अफ्रीका, सिडनी, 1910
482 रन - ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध द. अफ्रीका, एडिलेड, 2012
475 रन- इंग्लैंड विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, ओवल, 1934