Most Successful Coaches in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 16 सीजन हो चुके हैं. इस बार 17वां सीजन भी फाइनल में एंट्री कर चुका है. पिछले 16 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) ने बराबर 5-5 बार खिताब जीते हैं. इस सफलता में हमेशा ही चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को श्रेय दिया जाता है.
ऐसा ही कुछ बाकी चैम्पियन टीमों के साथ भी है. मगर यहां बता दें कि टीम को चैम्पियन बनाने में जितनी भूमिका कप्तान की होती है, उतनी या उससे कहीं ज्यादा कोच की भी होती है. कोच ही है, जो कप्तान के साथ मिलकर टीम की रणनीति, प्लेइंग-11 और बाकी सबकुछ तय करता है.
कमजोर प्लेयर पर ध्यान देना और उससे प्रदर्शन निकलवाना भी कोच को आना चाहिए. तभी वो अपनी टीम को चैम्पियन बना पाता है. IPL में ऐसे ही टॉप-5 कोच हैं, जिन्होंने अपने दम पर टीम को खिताब जिताया है. आइए विस्तार से जानते हैं इन कोच के बारे में...
स्टीफन फ्लेमिंग
न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने मार्च 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया. इसके बाद IPL के पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के लिए 10 मैच भी खेले. मगर अगले ही सीजन यानी 2009 में फ्लेमिंग को चेन्नई टीम का कोच बना दिया गया.
तब से अब तक फ्लेमिंग ही हैं, जो CSK टीम को कोचिंग दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने चेन्नई टीम को 5 बार खिताब जिताया है. इस दौरान उनकी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी ट्यूनिंग सही रही है. बीच में 2016 और 2017 में चेन्नई टीम को सस्पेंड किया गया, तब फ्लेमिंग ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कोचिंग संभाली. इस दौरान एक बार पुणे टीम ने 2017 का फाइनल भी खेला. फिर चेन्नई टीम लौटी, तो फ्लेमिंग ने दोबारा कमान संभाल ली. इस तरह IPL के बेस्ट कोच में फ्लेमिंग टॉप पर हैं.
महेला जयवर्धने
श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने 2013 तक IPL खेला था. इसके बाद IPL में वो कई दूसरी भूमिकाओं में नजर आए. जयवर्धने को 2017 में मुंबई इंडियंस का कोच बनाया. उन्होंने पहले ही सीजन में टीम को चैम्पियन बनाया. इसके बाद जयवर्धने की कोचिंग में मुंबई ने 2019 और 2020 सीजन भी जीता. बतौर कोच जयवर्धने 3 खिताब जीतने वाले दूसरे प्लेयर भी हैं.
ट्रेवर बेलिस
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व क्रिकेटर ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे सफल कोच माने जाते हैं. उन्होंने अपनी कोचिंग में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 बार खिताब जिताया है.
केकेआर टीम ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में खिताब जीता था. तब बेलिस ही कोच थे. बेलिस उन प्लेयर्स में भी शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल के अलावा BBL और CPL में भी कोचिंग करते हुए टीम को खिताब जिताया है.
रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग इंटरनेशनल क्रिकेट के ऑलटाइम बेस्ट कैप्टन भी माने जाते हैं. ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान पोंटिंग ने IPL में मुंबई के लिए क्रिकेट खेला. इसके बाद उन्होंने 2014 से 2016 तक मुंबई टीम की कोचिंग भी की.
इसी दौरान पोंटिंग ने 2015 में टीम को चैम्पियन भी बनाया है. इसको बाद 2018 में पोंटिंग को दिल्ली कैपिटल्स का कोच बनाया और वो अब तक इस पद पर कार्यरत हैं. दिल्ली ने उनकी कोचिंग में लगातार 3 साल (2019 से 2021 तक) प्लेऑफ में जगह बनाई.
आशीष नेहरा
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 2016 तक IPL में बतौर प्लेयर धमाल मचाया. फिर संन्यास के बाद नेहरा को 2018 और 2019 के लिए RCB टीम का गेंदबाजी कोच बनाया. नेहरा ने असली जलवा 2022 सीजन में दिखाया.
इस सीजन में नई टीम गुजरात टाइटन्स (GT) ने एंट्री मारी. इसका हेड कोच नेहरा को ही बनाया गया. जबकि कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को सौंपी गई. नेहरा ने अपनी कोचिंग में गुजरात को पहले ही सीजन में चैम्पियन बना दिया. इसके बाद 2023 में गुजरात टीम फाइनल में हारी थी. ऐसे में इस लिस्ट में नेहरा पांचवें नंबर पर हैं.