India vs Australia Series: एशिया कप 2023 खिताब जीतने के बाद अब भारतीय टीम अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है. तीन मैचों की इस वनडे सीरीज के लिए दोनों देशों की टीमें घोषित कर दी गई हैं. पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा.
हाल ही में हुए एशिया कप में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आग उगलती हुई गेंदबाजी की थी. खासकर फाइनल में उन्होंने 21 रन देकर 6 विकेट लिए और इस प्रदर्शन के दम पर अकेले ही श्रीलंका को 50 रनों पर समेट दिया था.
मौजूदा टीम में शमी-जडेजा का रहा जलवा
मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक हुए वनडे मैचों में रिकॉर्ड देखा जाए तो मौजूदा भारतीय गेंदबाजों में पेसर मोहम्मद शमी और स्पिनर रवींद्र जडेजा सबसे आगे नजर आते हैं. यह दोनों जब भी कंगारू टीम के खिलाफ होते हैं, तो धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम को तोड़कर रख देते हैं.
शमी ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 वनडे मैच खेले, जिसकी 21 पारियों में 32 विकेट लिए हैं. जबकि जडेजा ने 39 मैचों की 36 पारियों में 30 विकेट अपने नाम किए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी का एवरेज 34.71 और जडेजा का 58.66 रहा है.
ओवरऑल देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट पूर्व दिग्गज कपिल देव ने लिए हैं. उन्होंने 41 मैचों में 45 विकेट झटके थे. दूसरे नंबर पर पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर हैं, जिन्होंने 21 मैचों में 36 विकेट झटके थे. ऐसे में शमी और जडेजा के पास अगरकर को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारतीय विकेट टेकर
कपिल देव - 45 विकेट
अजीत अगरकर - 36 विकेट
जवगल श्रीनाथ - 33 विकेट
हरभजन सिंह - 32 विकेट
मोहम्मद शमी - 32 विकेट
अनिल कुंबले - 31 विकेट
इरफान पठान - 31 विकेट
रवींद्र जडेजा - 30 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम:
पहले 2 मैचों के लिए टीम: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
तीसरे मैच के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (चोट से ठीक होने पर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल:
पहला वनडे- 22 सितंबर - मोहाली
दूसरा वनडे- 24 सितंबर - इंदौर
तीसरा वनडे- 27 सितंबर - राजकोट