महेंद्र सिंह धोनी ने बंगलुरू में अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में पहला अर्धशतक (56 रन) लगाया. इससे पहले 10 साल में धोनी का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 48 रन था. उनकी यह पहली फिफ्टी 66वीं में पारी (76वां मैच) में आई. वर्ष और पारी दोनों के लिहाज से धोनी का यह अनचाहा कीर्तिमान रिकॉर्डबुक में शामिल हो गया है.
-धोनी कप्तान के रूप में 0 अर्धशतक 72 मैचों में
-बल्लेबाज के तौर पर 1 अर्धशतक 4 मैचों में
ऋषभ पंत ने टी-20 में पदार्पण कर इशांत को पीछे छोड़ा
ऋषभ टी-20 में भारत की ओर से पदार्पण करने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर
हैं. उन्होंने 19 वर्ष 120 दिन में डेब्यू किया है, जबकि इशांत शर्मा ने
19 वर्ष 152 दिनों में पदार्पण किया था.
भारत का दूसरी बार इंग्लैंड के खिलाफ 200 से ज्यादा का स्कोर
इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी बार 200 से ज्यादा का स्कोर (6/202) खड़ा किया. जो टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लिश टीम के विरुद्ध दूसरा बड़ा स्कोर है. इससे पहले इंग्लैंड के विरुद्ध सर्वोच्च स्कोर 4 विकेट पर 218 रन रहा है. जिसे भारत ने 2007 मे बनाया था.
शमसुद्दीन ने फील्ड अंपायरिंग नहीं की, रूट के खिलाफ दिया था विवादास्पद एलबीडब्ल्यू
बंगलुरू टी-20 में फील्ड सी. शमसुद्दीन ने फील्ड अंपायरिंग की जिम्मेदारी नहीं निभाई. उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इस वजह से वे थर्ड अंपायर की भूमिका में रहे. ये वही शमसुद्दीन हैं, जो नागपुर टी-20 में इंग्लिश बल्लेबाज रूट को दिए गए विवादास्पद एलबीडब्ल्यू की वजह से चर्चा में रहे.