scorecardresearch
 

धोनी ने वनडे इंटरनेशनल में पूरे किए 10 हजार रन, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय

37 साल के धोनी ने वनडे क्रिकेट में 10,000 रन का जादुई आंकड़ा छू लिया है.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

Advertisement

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान लॉर्ड्स के मैदान पर एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है जिस तक ज्यादातर बल्लेबाजों के लिए पहुंचना पर्वत फतह करने के बराबर है.

दरअसल, 37 साल के धोनी ने वनडे क्रिकेट में 10,000 रन का जादुई आंकड़ा छू लिया है. इंग्लैंड में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने यह उपलब्धि हासिल की है.

इस मैच से पहले धोनी को 10,000 वनडे रन पूरे करने के लिए केवल 33 रन की दरकार थी और लॉर्ड्स वनडे में धोनी ने 37 रन की पारी खेलकर यह दुर्लभ रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

धोनी इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के 12वें और भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए. धोनी ने इसी के साथ ही 320 मैचों की 273 पारियों में 51.57 की औसत से 10004 रन बनाए. भारत की तरफ से उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (18426 रन), सौरव गांगुली (11363) और राहुल द्रविड़ (10889) ने दस हजार से अधिक रन बनाए हैं.

Advertisement

वनडे में 10000+ रन बनाने वाले भारतीय

1. सचिन तेंदुलकर - 18426 रन

2. सौरव गांगुली - 11363 रन

3. राहुल द्रविड़ - 10889 रन

4. महेंद्र सिंह धोनी - 10004 रन

वनडे में 10, 000 रन बनाने वाले दूसरे विकेटकीपर

धोनी वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं. उनसे पहले श्रीलंका के कुमार संगाकारा ऐसे पहले विकेटकीपर हैं, जिन्होंने वनडे में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. संगाकारा के नाम वनडे क्रिकेट में 404 मैचों की 380 पारियों में 14,234 हैं. उन्होंने 296 पारी में 10,000 रन पूरे किए थे.

Advertisement
Advertisement