2011 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से मात देकर दूसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. इस मैच में धोनी ने इनफॉर्म बल्लेबाज युवराज सिंह के स्थान पर खुद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
इस पर वीरेंद्र सहवाग ने खुलासा किया था कि सचिन ने धोनी को ऐसा करने के लिए कहा था. लेकिन इसके बाद धोनी ने खुद एक कार्यक्रम में असली वजह का खुलासा करते हुए वीरू को गलत साबित किया.
2011 वर्ल्ड कप फाइनल में युवराज से पहले बल्लेबाजी करने का कारण बताते हुए धोनी ने कहा, 'मुथैया मुरलीधरन आईपीएल में मेरी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते थे. वह साल 2008 के आईपीएल से हमारी टीम में थे, इसलिए मैंने उन्हें नेट्स पर काफी खेला हुआ था. मैं उनकी गेंदबाजी को अच्छे से जनता था.'
धोनी ने कहा, '2011 वर्ल्ड कप के फाइनल हमें पता था, कि बीच के ओवरों में वह श्रीलंका के सबसे अहम गेंदबाज हैं, इसलिए मैंने उनके खिलाफ अपनी टीम की जिम्मेदारी लेने के बारे में सोचा.'
#Thala spilling the secret behind the success of the promotion up the order in 2011 Final! #Yellove it is! #WhistlePodu 💛🦁 pic.twitter.com/ypcjhW6Mu6
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 22, 2018
इससे पहले एक टॉक शो में वीरेंद्र सहवाग ने बताया था कि 'मैं और सचिन ड्रेसिंग रूम में बात कर रहे थे, तभी धोनी वहां आए. सचिन ने धोनी को कहा अगर दाएं हाथ का बल्लेबाज आउट हो, तो दाएं हाथ के बल्लेबाज को ही मैदान पर भेजना और बाएं हाथ का बल्लेबाज आउट हो, तो बाएं हाथ का बल्लेबाज. यह कहने के बाद सचिन बाथरूम चले गए. इस बीच कोहली आउट हो गए. तो युवराज के स्थान पर धोनी खुद बल्लेबाजी करने आए.' भारत 28 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बना और फाइनल में धोनी मैन ऑफ द मैच रहे थे.
— VINEET SINGH (@amit9761592734) November 22, 2018