भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कारों और बाइक्स के काफी शौकीन हैं. धोनी के पास कई कारें और सुपरबाइक्स हैं. धोनी के रांची स्थित फार्म हाउस में एक से एक गाड़ियां उनके गैरेज की शान बढ़ा रही हैं.
कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी अपनी बेटी जीवा के साथ फार्म हाउस के अंदर बाइक पर घुमते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कपिल देव को फैंस ने बताया 'कट्टप्पा', पूछा- बाहुबली को क्यों मारा?
धोनी और जीवा का यह वीडियो साक्षी ने बनाया है, जिसे माही की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.
Thala Suthifying, literally! 😍🦁💛 #WhistlePodu VC: @SaakshiSRawat pic.twitter.com/0xpOxVoVET
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 20, 2020
— N Murali Krishna (@YoYoNmk) April 20, 2020
इस वीडियो में साक्षी की भी आवाज सुन रही है. साक्षी बोल रही हैं, 'दो बच्चे यहां खेल रहे हैं, एक बड़ा बच्चा और एक छोटा बच्चा.'
बाइक पर सवार टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लाल रंग की टी-शर्ट पहन रखी है, जबकि जीवा ने गुलाबी रंग की फ्रॉक पहनी है.
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था, जिसमें उनके रन आउट होते ही टीम इंडिया की उम्मीदें टूट गई थीं. आईपीएल के जरिए क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी की वापसी पर कोरोना वायरस ने पानी फेरा है.
कोरोना वायरस के कारण IPL अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है. कोई नहीं जानता कि आईपीएल आयोजित हो भी पाएगा या नहीं. कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि आईपीएल के स्थगित होने के कारण धोनी की वापसी मुश्किल नजर आ रही है.