ट्राई सीरीज से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को कहा कि सही गेंदबाजी संयोजन को लेकर चल रही दुविधा ने वर्ल्ड कप से पहले उनकी टीम को जटिल स्थिति में फंसा दिया है.
इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में हार के साथ ही समाप्त हुए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया एक भी वनडे मैच नहीं जीत सकी. ट्राई सीरीज के अपने अंतिम मैच में वाका पर टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘टीम के संतुलन को ध्यान में रखते हुए हमें अपनी गेंदबाजी पर गौर करना होगा. दो स्पिनर्स हमारे अनुकूल हैं क्योंकि रविचंद्रन अश्विन-रविंद्र जडेजा और अश्विन-अक्षर कुछ बल्लेबाजी कर सकते हैं लेकिन तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर हमारी बल्लेबाजी को कमजोर करते हैं. यह स्थिति पेचीदा है.’
धोनी ने कहा, ‘अतिरिक्त तेज गेंदबाज को खिलाने से हमारी बल्लेबाजी कमजोर होती है और यहां तक कि ओवर गति भी धीमी होती है. निचले क्रम के बल्लेबाजों को प्रदर्शन करने की जरूरत है.’
इंग्लैंड के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया और अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम 48.1 ओवर में 200 रन पर ही ढेर हो गई. उसने अपने अंतिम नौ विकेट सिर्फ 97 रन जोड़कर गंवाए जबकि एक समय उसका स्कोर एक विकेट पर 103 रन था.
बल्लेबाजों के इस तरह घुटने टेकने से धोनी बिल्कुल भी प्रभावित नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘जब हमने बल्लेबाजी शुरू की जो मुझे लगा कि नई गेंद के खिलाफ हमने ठीक ठाक प्रदर्शन किया और शुरुआत में कुछ अधिक रन अच्छे रहते. अच्छी गेंदबाजी और खराब शॉट चयन से स्कोर कम रहा और अगर 40 से 50 रन और बनते तो मदद मिलती. मुझे नहीं लगता कि विकेट की भूमिका रही लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इन हालात का अधिक फायदा उठाया.’ इंग्लैंड की टीम ने शीर्ष क्रम के ध्वस्त होने से 66 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन जेम्स टेलर (82) और जॉस बटलर (67) ने टीम को जीत दिला दी.
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा, ‘हमने अपने लिए मुश्किल पैदा की और दोनों टीमों को हालात से जूझना पड़ा. खिलाड़ियों ने दिखाया कि एक बार जमने के बाद रन बनाया आसान है, विशेषकर बटलर और टेलर ने.’ ‘मैन ऑफ द मैच’ टेलर अपनी बल्लेबाजी से खुश हैं और उन्होंने बटलर की भी तारीफ की.
टेलर ने कहा, ‘मैं जीत दर्ज करके और फाइनल में जगह बनाकर खुश हूं. लेकिन श्रेय बटलर को भी जाता है. जब विकेट गिरे तो मैंने एकाग्रता से खेलने की कोशिश कर रहा था, कुछ परेशानी हुई और बटलर ने असाधारण पारी खेली.’