scorecardresearch
 

महेंद्र सिंह धोनी बने गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम11 के ब्रांड एंबेसडर

‘मैं ड्रीम11 से जुड़ कर काफी खुश हूं क्योंकि यह खेल के लाखों प्रशंसकों को फैसला लेने, टीम का गठन और खेल का अनुभव लेने का मौका देगा.’

Advertisement
X
धोनी
धोनी

Advertisement

भारतीय टीम को 2011 वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम11 के ब्रांड दूत बने हैं. इसकी घोषणा सोमवार को की गई.

मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘ड्रीम11 के यूजर धोनी की तरह ही खेल (क्रिकेट) के धुरंधर बनना चाहते हैं. यह देखते हुए धोनी इसके ब्रांड दूत के लिए बिल्कुल उचित है.’

रजनी अवतार में दिखे धोनी, फैंस ने बनाया 'काला' जैसा टीजर

अपनी कप्तानी में देश को 2007 में शुरुआती टी-20 वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले धोनी ने कहा, ‘मैं ड्रीम11 से जुड़ कर काफी खुश हूं क्योंकि यह खेल के लाखों प्रशंसकों को फैसला लेने, टीम का गठन और खेल का अनुभव लेने का मौका देगा.’

फिलहाल इस प्लेटफॉर्म पर दो करोड़ से ज्यादा खेल के प्रशंसक हैं, जो ‘फैंटेसी क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी और एनबीए’ जैसे खेल खेलते हैं.

Advertisement

टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ी धोनी उन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें 6 मार्च से श्रीलंका में शुरू हो रही टी- 20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय टीम से आराम दिया गया है.

विराट कोहली  की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा भारत की युवा टीम की अगुआई करेंगे, जिसमें घरेलू टूर्नामेंटों में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जगह दी गई है.

Advertisement
Advertisement