किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच पुणे में खेले जा रहे आईपीएल सीजन 10 के 55वें मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और वह ऐसा करने वाले आईपीएल में दूसरे विकेटकीपर बन गए.
धोनी ने बनाया यह रिकॉर्ड
किंग्स इलेवन पंजाब की पारी के 11.3 ओवर में डैन क्रिस्टियन की गेंद पर धोनी ने अक्षर पटेल का कैच पकड़ा और इस कैच के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में विकेट के पीछे 100 शिकार पूरे कर लिए हैं.
इस मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी के नाम विकेट के पीछे 156 मैचों में 98 शिकार थे जिसमें उन्होंने 30 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया और 68 बार बल्लेबाजों को विकेट के पीछे लपका था.
ऐसे पूरे किए 100 शिकार
आज के मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने 03 शिकार किए है जिसमें उन्होंने 3 कैच पकडे. सबसे पहले उन्होंने 9.2 ओवर में डेन क्रिस्चियन की गेंद पर ऋद्धिमान साहा का कैच पकड़ा. इसके बाद धोनी ने 11.3 ओवर में डैन क्रिस्टियन की गेंद पर अक्षर पटेल का कैच पकड़ा. इस कैच के साथ धोनी ने आईपीएल में विकेट के पीछे 100 शिकार पूरे कर लिए.
लेकिन धोनी इतने पर ही नहीं रुके इसके बाद उन्होंने 13.4 ओवर में उनादकट की बॉल पर स्वप्निल सिंह का कैच लपक कर अपने कुल 101 शिकार पूरे किए. महेंद्र सिंह धोनी अब विकेट के पीछे सर्वाधिक शिकार करने के मामले में सिर्फ दिनेश कार्तिक से पीछे रह गए हैं.
धोनी से आगे सिर्फ दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने अब तक आईपीएल में 152 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 26 स्टम्प और 80 कैच की मदद से विकेट के पीछे 106 बल्लेबाजों का शिकार किया है दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी के बाद आईपीएल में विकेट के पीछे सर्वाधिक शिकार करने के मामले में रोबिन उथप्पा आते हैं.
रॉबिन उथप्पा ने अब तक आईपीएल में 147 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 56 कैच और 32 स्टम्पिंग की मदद से 88 बल्लेबाजो का शिकार किया है.
आईपीएल में विकेट के पीछे सर्वाधिक शिकार करने वाले टॉप 5 विकेटकीपर
1. दिनेश कार्तिक- 152 मैच में 106 शिकार(80 कैच और 26 स्टम्पिंग)
2.महेंद्र सिंह धोनी(RPS)- 157 मैच में 101 शिकार(71 कैच और 30 स्टम्पिंग)
3.रॉबिन उथप्पा- 147 मैच में 88 शिकार(56 कैच और 32 स्टम्पिंग)
4.नमन ओझा- 111 मैच में 74 शिकार(64 कैच और 10 स्टम्पिंग)
5.पार्थिव पटेल- 116 मैच में 69 शिकार(56 कैच और 13 स्टम्पिंग)