MS Dhoni CSK Captaincy in IPL: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दो साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे हैं. ऐसे में फैन्स के मन में यह सवाल चल रहा होगा कि धोनी अगले सीजन में भी खेलेंगे या नहीं?
यदि अगले 2023 आईपीएल सीजन में धोनी खेलते भी हैं, तो क्या चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के कप्तान बने रहेंगे या नहीं? मगर अब इसका खुलासा हो गया है. चेन्नई फ्रेंचाइजी ने साफ कर दिया है कि अगले सीजन में भी धोनी ही कप्तानी करते नजर आएंगे.
इस बात की पुष्टि चेन्नई टीम के CEO काशी विश्वनाथ ने की है. उन्होंने आजतक से कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी ही अगले आईपीएल सीजन में चेन्नई टीम के कप्तान होंगे. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.'
पिछले सीजन में रवींद्र जडेजा को सौंपी थी कप्तानी
दरअसल, आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई थी. धोनी पहले सीजन से ही चेन्नई टीम की कप्तानी संभाल रहे और उन्होंने टीम को दूसरे सबसे ज्यादा 4 बार खिताब भी जिताया है. पिछले यानी आईपीएल 2022 सीजन में चेन्नई फ्रेंचाइजी ने थोड़ा बदलाव किया था. उन्होंने पहली बार धोनी को कप्तानी से हटाया था. धोनी ने खुद रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी थी. मगर टीम का प्रदर्शन खराब रहा था.
खराब प्रदर्शन के बाद जडेजा ने बीच में कप्तानी छोड़ी थी
जडेजा की कप्तानी में चेन्नई टीम ने शुरुआती 8 में से सिर्फ 2 मैच जीते थे. साथ ही जडेजा के परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ रहा था. वह बैटिंग और बॉलिंग दोनों में फ्लॉप नजर आ रहे थे. तब जडेजा ने खुद ही कप्तानी से इस्तीफा देकर फिर से धोनी को कमान सौंप दी थी. तब चेन्नई टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी.
ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे थे कि क्या 41 साल के हो चुके धोनी फिर से मैदान में खेलते नजर आएंगे या नहीं. यदि खेलेंगे तो क्या कप्तान होंगे या नहीं? ऐसा माना जा रहा था कि अगले आईपीएल सीजन में चेन्नई टीम का नया कप्तान सामने आ सकता है, ताकि धोनी के बाद भविष्य में उनका उत्तराधिकारी तैयार हो सके. मगर अब फ्रेंचाइजी ने साफ कर दिया है कि धोनी ही कमान संभालते दिखेंगे.
जडेजा को सबसे ज्यादा रुपये में रिटेन किया चेन्नई ने
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई फ्रेंचाइजी ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. उन्होंने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर सबसे अधिक राशि खर्च की, जिन्हें 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था. इस फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान एमएस धोनी को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया. वहीं इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली और भारतीय बल्लेबाज ऋतराज गायकवाड़ 8-8 करोड़ रुपये में रिटेन हुए थे.
चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वॉड:
रिटेंशन लिस्ट- रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (8 करोड़), मोईन अली (6 करोड़).
बल्लेबाज/विकेटकीपर- रॉबिन उथप्पा (2 करोड़), अंबति रायडू (6.75 करोड़), डेवोन कॉनवे (1 करोड़), सुभ्रांशु सेनापति (20 लाख), हरि निशांत (20 लाख), एन जगदीशन (20 लाख).
ऑलराउंडर- ड्वेन ब्रावो (4.40 करोड़), शिवम दुबे (4 करोड़), राजवर्धन हेंगरगेकर (1.50 करोड़), ड्वेन प्रिटोरियस (0.50 करोड़), मिचेल सेंटनर (1.9 करोड़), प्रशांत सोलंकी (1.20 करोड़), क्रिस जॉर्डन (3.60 करोड़), भगत वर्मा (20 लाख).
गेंदबाज- दीपक चाहर (14 करोड़), केएम आसिफ (20 लाख), तुषार देशपांडे (20 लाख), महीश तीक्ष्णा (70 लाख), सिमरजीत सिंह (20 लाख), एडम मिल्ने (1.90 करोड़), मुकेश चौधरी (20 लाख).
स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 25 (17 भारतीय, 8 विदेशी).