
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर जा चुके हों लेकिन अभी भी फैंस में उनके चर्चे होते हैं. महेंद्र सिंह धोनी हाल ही में राजस्थान के जयपुर में एक शादी में शामिल होने के लिए सपरिवार पहुंचे थे. अब धोनी एंड फैमिली छुट्टियां मनाने के लिए दुबई पहुंची है.
महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुबई से स्पेशल फोटो आई है. तस्वीर में जीवा एक स्विमिंग पूल के पास खड़ी है और तस्वीर पर कैप्शन दिया है “Holiday”.
जीवा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होती रहती हैं. जीवा का अपना अलग इंस्टाग्राम अकाउंट है, जिसपर करीब दो मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
एमएस धोनी की वाइफ साक्षी सिंह धोनी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर छुट्टियां मनाते हुए स्टोरीज़ पोस्ट की हैं. साक्षी ने The Palm Jumeirah से अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ शेयर कीं. जिसमें वह होटल को दिखा रही हैं.
धोनी एंड फैमिली हाल ही में राजस्थान के जयपुर में थी, जहां पर एनसीपी नेता प्रफुल पटेल के बेटे की शादी थी. साक्षी धोनी ने भी जयपुर से एमएस के साथ कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की थी. खास बात ये रही कि साक्षी ने ये भी बताया कि उनके और एमएस धोनी के मिलन को 14 साल पूरे हो गए हैं.
अगर महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो वह हाल ही में टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया की मेंटरशिप करके वापस लौटे हैं. उससे पहले दुबई में ही चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की अगुवाई में आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी.