scorecardresearch
 

नए घर में शिफ्ट हुआ धोनी का परिवार, दोस्तों ने शिफ्टिंग में की मदद

महेंद्र सिंह धोनी का नया घर का पता अब रिंग रोड स्थित सिमलिया फार्म हाउसहै. धोनी का परिवार आज रांची के हरमू रोड स्थित घर को छोड़ अपने फार्म हाउस में शिफ्ट हुआ है.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी का नया घर का पता अब रिंग रोड स्थित सिमलिया फार्म हाउस है. धोनी का परिवार आज रांची के हरमू रोड स्थित घर को छोड़ अपने फार्म हाउस में शिफ्ट हुआ है. अक्षय तृतीया के मौके पर धोनी के परिवार वालों ने पूजा अर्चना कर गृह प्रवेश किया. ये गृह प्रवेश धोनी के गैर हाज़िरी में हुआ.

Advertisement

दोस्तों ने संभाला शिफ्टिंग का काम

चूंकि धोनी फिलहाल आईपीएल खेल रहे हैं इसके चलते घर की शिफ्टिंग का काम उनके कुछ ख़ास दोस्तों ने संभाला. इस बात की चर्चा भी किसी से नहीं की गई ताकि मीडिया और उनके प्रशंसकों को इसकी भनक न लगे. धोनी का घर रांची के रिंग रोड पर लगभग सात एकड़ से अधिक जमीन पर बनाया गया है. पूजा-पाठ के बाद धोनी अपने परिवार के साथ अपने नए घर में शिफ्ट हो गए. धोनी के इस घर में भव्य महलनुमा है और इसमें नेट प्रैक्टिस फील्ड, एक अल्ट्रा मॉडर्न जिम के अलावा फूलों की क्यारिया से सुसज्जित एक शानदार बाग़ है.

Advertisement
Advertisement