महेंद्र सिंह धोनी का नया घर का पता अब रिंग रोड स्थित सिमलिया फार्म हाउस है. धोनी का परिवार आज रांची के हरमू रोड स्थित घर को छोड़ अपने फार्म हाउस में शिफ्ट हुआ है. अक्षय तृतीया के मौके पर धोनी के परिवार वालों ने पूजा अर्चना कर गृह प्रवेश किया. ये गृह प्रवेश धोनी के गैर हाज़िरी में हुआ.
दोस्तों ने संभाला शिफ्टिंग का काम
चूंकि धोनी फिलहाल आईपीएल खेल रहे हैं इसके चलते घर की शिफ्टिंग का काम उनके कुछ ख़ास दोस्तों ने संभाला. इस बात की चर्चा भी किसी से नहीं की गई ताकि मीडिया और उनके प्रशंसकों को इसकी भनक न लगे. धोनी का घर रांची के रिंग रोड पर लगभग सात एकड़ से अधिक जमीन पर बनाया गया है. पूजा-पाठ के बाद धोनी अपने परिवार के साथ अपने नए घर में शिफ्ट हो गए. धोनी के इस घर में भव्य महलनुमा है और इसमें नेट प्रैक्टिस फील्ड, एक अल्ट्रा मॉडर्न जिम के अलावा फूलों की क्यारिया से सुसज्जित एक शानदार बाग़ है.