मैच को हमेशा अनोखे अंदाज से खत्म करने के लिए मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर छक्का लगाकर मैच को खत्म किया है. बुधवार को दिल्ली में विजय हजारे ट्रॉफी के विदर्भ और झारखंड के बीच हुए मुकाबले में झारखंड की टीम ने विदर्भ को 6 विकेट से मात दी. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये धोनी ने 27 गेंदों पर 18 रन बनाये और टीम को जीत दिलाई.
160 रनों का था लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की टीम ने 9 विकेट के नुकसान 159 रन बनाये थे, जिसका पीछा करते हुए झारखंड की टीम ने 45 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. झारखंड की ओर से ईशांत जग्गी ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली.
पैर छूने आया फैन
इसी मैच के दौरान जब धोनी बल्लेबाजी करने आये, तो उनका एक प्रशंसक मैदान में घुस आया. उसने आते ही धोनी के पैर छुए. वहीं धोनी ने भी उस फैन को अपना ऑटोग्राफ दिया.
नहीं जाएंगे रांची
विजय हजारे ट्रॉफी में शामिल होने के कारण ही महेंद्र सिंह धोनी अपने शहर रांची में होने वाले टेस्ट मैच को देखने भी नहीं जाएंगे. कुंबले ने अपील की थी कि अगर धोनी आएंगे, तो हमें अच्छा लगेगा.