भारतीय टीम बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में दूसरा वनडे खेल रही है. मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के बीच एक रेस हुई. इस रेस का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों खिलाड़ियों के बीच 100 मीटर की रेस हो रही है.
युवा हार्दिक पंड्या इस रेस में सीनियर धोनी के सामने उन्नीस साबित हुए. और इस रेस में महेंद्र सिंह धोनी ने जीत दर्ज की. देखें इन दोनों का पूरा वीडियो...
A quick 100 metre dash between @msdhoni and @hardikpandya7. Any guesses on who won it in the end? #TeamIndia #INDvSL pic.twitter.com/HpboL6VFa6
— BCCI (@BCCI) December 13, 2017
36 वर्षीय धोनी की फिटनेस के बारे में हर कोई जानता है. धोनी अब भी सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं, क्रीज पर धोनी की फुर्ती देखते ही बनती है. यही कारण है कि 24 वर्षीय हार्दिक पंड्या भी धोनी ने जीत ना सके.
धोनी बनेंगे 10 हजारी
आपको बता दें कि मोहाली मैच में धोनी के पास दस हजारी बनने का मौका है. पिछले मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक स्थिति से निकालने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वनडे क्रिकेट में 10,000 रन बनाए से महज 109 रन दूर हैं. धोनी ने अब तक 310 वनडे मैचों में 51.79 की बेहतरीन औसत से 9891 रन बना लिए हैं. जिसमें 10 शतक और 67 अर्धशतक शामिल हैं.
अगर धोनी यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे, तो वह वनडे क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. अब तक भारत की और से सचिन, द्रविड़ और गांगुली यह कारनामा कर चुके हैं.
भारतीय टीम को पहले वनडे में हार का सामना करना पड़ा था. पूरी टीम मात्र 112 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी. इस दौरान सिर्फ धोनी ही अकेले जंग लड़ते हुए दिखाई दिए थे. धोनी ने इस मैच में 65 रनों की पारी खेली थी.