scorecardresearch
 

पिछले कुछ समय से टेस्ट कप्तान के रूप में जूझ रहे हैं धोनी: सौरव गांगुली

टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी को अपनी टेस्ट कप्तानी के लिए काफी आलोचना का सामना कर पड़ रहा है.

Advertisement
X
File Photo: गांगुली और धोनी
File Photo: गांगुली और धोनी

टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी को अपनी टेस्ट कप्तानी के लिए काफी आलोचना का सामना कर पड़ रहा है. इस बीच पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि धोनी लगभग 60 मैचों में टीम की कमान संभालने के बावजूद पिछले कुछ समय से टेस्ट स्तर पर टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने में सफल नहीं हो पा रहे हैं.

Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान विशेषज्ञ कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे गांगुली ने वनडे कप्तान के रूप में धोनी के रिकॉर्ड को शानदार करार दिया लेकिन कहा कि यह अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज टेस्ट फॉरमेट में पिछले कुछ समय से जूझ रहा है.

गांगुली ने कहा, ‘यह सिर्फ इन दो मैचों की बात नहीं है, पिछले कुछ समय से ऐसा (धोनी जूझ रहा है) हो रहा है. वह टीम को टेस्ट मैच के स्तर पर नहीं ला पा रहा है. यह चयनकर्ताओं पर निर्भर है लेकिन टेस्ट कप्तान के रूप में उसे काफी समय मिल गया है, लगभग 60 टेस्ट मैच. मुझे लगता है कि उसे काफी समय मिला है.’

गांगुली ने इस दौरान उप कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की और उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य करार दिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह (कोहली) भविष्य है. वह भारत का कप्तान बनेगा. आपको सकारात्मकता की जरूरत है. आपको सकारात्मक कप्तान की जरूरत है. धोनी वर्ल्ड कप में कप्तानी करेगा और फिर देखते हैं कि क्या होता है.’

Advertisement

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement