scorecardresearch
 

MS Dhoni Har Ghar Tiranga: ‘भाग्य है मेरा मैं एक भारतीय हूं’, अमृत महोत्सव के रंग में रंगे एमएस धोनी, बदली अपनी प्रोफाइल फोटो

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हो गए हैं. एमएस धोनी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदली है और अब तिरंगा लगाया है. एमएस धोनी जो कि सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं, इस खास मौके पर जब उन्होंने तस्वीर बदली तब वह काफी वायरल हो गई.

Advertisement
X
एमएस धोनी ने बदली प्रोफाइल फोटो
एमएस धोनी ने बदली प्रोफाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज़ादी के रंग में रंगे महेंद्र सिंह धोनी
  • इंस्टाग्राम पर बदली अपनी प्रोफाइल फोटो

देश अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है और इस मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया  जा रहा है. भारत सरकार की अपील पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है और इसी के तहत देशवासी सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल फोटो पर भी तिरंगा की तस्वीर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम जुड़ गया है. 

एमएस धोनी ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदली और उसपर तिरंगा की तस्वीर लगाई. इस तस्वीर पर एक खास संदेश भी लिखा है, जिसपर लिखा है ‘भाग्य है मेरा मैं एक भारतीय हूं’.

Advertisement

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर हैं लेकिन वह काफी कम एक्टिव रहते हैं. फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर महेंद्र सिंह धोनी लंबे वक्त में कोई पोस्ट नहीं करते हैं, लेकिन हर घर तिरंगा के खास अभियान में उन्होंने हिस्सा लिया और वह छा गए.

महेंद्र सिंह धोनी के अलावा अन्य कई क्रिकेटर्स भी हर घर तिरंगा अभियान में साथ जुड़े हैं. पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने घर पर तिरंगा लहराया, साथ ही फैन्स से अपील करते हुए कहा कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लें.  

एमएस धोनी का 15 अगस्त से एक स्पेशल नाता भी है, एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. तब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए एमएस धोनी ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement