श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. ये भारतीय टीम की टी-20 में सबसे बड़ी जीत रही. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. धोनी ने अंतिम ओवरों में फिर वही अपने पुराने रंग में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. धोनी ने 39 रनों की अपनी पारी में 4 चौके और एक शानदार छक्का जड़ा.
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी धोनी की तारीफों के पुल बना दिए. रोहित ने कहा कि पिछले कुछ समय से धोनी मैच फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन अब समय है कि उन्हें नंबर 4 पर खेलने दिए जाना चाहिए.
रोहित ने मैच के बाद कहा, "उन्हें वनडे में ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था, लेकिन उन्होंने बताया है कि क्लास स्थिर होती है. हमें उनसे काफी उम्मीदें हैं और नंबर-4 उनके लिए सही स्थान है. उन्होंने कई मैच खेले और जिताएं हैं. इसलिए इस प्रारूप में आगे जाने के लिए हमें लगता है कि उनके लिए यह स्थान सही है."
उन्होंने कहा, "काफी लंबे समय से धोनी पारी को समाप्त करने की जिम्मेदारी उठा रहे थे. अब हमें लगता है कि किसी और को यह जिम्मेदारी निभानी होगी. धोनी मध्यक्रम में स्वतंत्र होकर खेल सकते हैं."
धोनी, रोहित का अनोखा कॉम्बिनेशन
बुधवार को खेले गए इस मैच में एक जबरदस्त वाकया हुआ. दरअसल, भारतीय टीम की टी-20 इतिहास में सबसे बड़ी जीत रही, इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान धोनी को बल्लेबाजी में ऊपर (नंबर 4) प्रमोट किया. और उन्होंने शानदार पारी खेली.
इससे पहले भारतीय टीम की बड़ी जीत 90 रनों की थी, तब धोनी कप्तान थे. और 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ उस मैच धोनी ने रोहित को प्रमोट किया था, और उन्होंने नंबर 4 पर आकर नाबाद 55 रन बनाए थे.
आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीत के लिए 181 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में श्रीलंका की टीम 16 ओवर में महज 87 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया की ओर से यजुवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं हार्दिक पंड्या ने 3 तो कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके हैं. यजुवेंद्र चहल को 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया.