टी-20 टीम में अपनी जगह को लेकर आलोचकों के निशाने पर रहे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अब 1983 के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव का साथ मिला है. कपिल देव ने धोनी के आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा है कि टीम इंडिया के इस धाकड़ बल्लेबाज में अभी काफी क्रिकेट बाकी है और वह 2020 वर्ल्ड टी-20 में भी टीम के बेहद खास खिलाड़ी होंगे.
कपिल देव ने एमएस धोनी की तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से करते हुए यह बताया कि सचिन 2011 वर्ल्ड कप के दौरान 38 साल के थे और चैंपियन बने थे. उस वक्त तो किसी ने कुछ नहीं कहा था. सचिन की ही तरह धोनी भी 2020 वर्ल्ड टी-20 में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाएंगे.
एक इवेंट के दौरान कपिल देव ने कहा, 'मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि एवरेज परफॉर्मेंस पर कुछ लोग इतना पीछे क्यों पड़े हैं? निश्चित रूप से उम्र कोई फैक्टर नहीं है. कपिल देव का मानना है कि अभी धोनी का कोई भी विकल्प नहीं है. साथ ही उन्होंने यह सवाल उठाया कि अगर उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया जाए तो उनकी जगह किसे शामिल किया जाएगा.'
आपको बता दें कि राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया की हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी को कई पूर्व क्रिकेटरों के निशाने लिया था और उनका विकल्प तलाशने की बात कही थी. हालांकि, इस मामले में कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने उनका बचाव भी किया था.
भारत को पहला वर्ल्ड कप का खिताब जिताने वाले इस कप्तान ने कहा कि टीम इंडिया में सीनियरिटी जैसी कोई बात नहीं है. परफॉर्मेंस को देखते हुए खिलाड़ियों का चयन होता है तभी तो कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल टीम में हैं जिन्हें रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जगह लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में शामिल किया गया.
कपिल देव ने हार्दिक पंड्या की तारीफ करते हुए कहा कि इस युवा ऑलराउंडर के अंदर टैलेंट है. जैसा वह खेल रहे हैं वैसे ही खेलते रहने की जरूरत है. वह मुझसे बेहतर साबित होंगे.