भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव भी महेंद्र सिंह धोनी के समर्थन में आ गए हैं. धोनी के टी-20 टीम में स्थान को लेकर कुछ पूर्व क्रिकेटर सवाल उठा चुके हैं. इससे पहले, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, दिग्गज सुनील गावस्कर भी धोनी के समर्थन में अपनी बात कह चुके हैं.
ये भी पढ़ें- कोच शास्त्री बोले- कुछ लोग धोनी से जलते हैं, चाहते हैं खत्म हो जाए करियर
इंडिया टुडे से खास बातचीत में कपिल देव ने कहा कि धोनी भारत के सबसे सफल विकेटकीपर हैं. विकेट के पीछे स्टंपिंग के मामले में माही से बेहतर और कोई नहीं है. हर बार टीम को मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के उन्हें दोषी ठहराना उचित नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि विराट कोहली को उनका बचाव करने की जरूरत नहीं.
धोनी के सवाल पर भड़के विराट, कहा- उन्हें निशाना क्यों बना रहे लोग
वर्ल्डकप 1983 में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने वाले कपिल देव ने धोनी का पक्ष लेते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि मुझे समझ में नहीं आ रहा कि कुछ औसत प्रदर्शन के बाद कुछ लोग इस तरह की बातें क्यों कर रहे हैं. निश्चित रूप से उम्र का इससे कोई संबंध नहीं है.
भुवी बोले- धोनी पर सवाल उठाने वाले पहले उनका रिकॉर्ड देख लें
दरअसल, न्यूजीलैंड ने राजकोट टी-20 मैच में टीम इंडिया को हराया था. इसके बाद धोनी की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने सबसे पहले इस बात को हवा दी कि क्या अब भी धोनी को टी-20 खेलते रहना चाहिए. वीवीएस लक्ष्मण ने भी ये बयान दिया कि अब वक्त आ गया है कि धोनी युवाओं के लिए टीम में जगह बनने दें.